मुख्यमंत्री के ओएसडी ने सरसा के सीडीएलयू ऑडिटोरियम में कही ये बड़ी बात!

Sirsa News
मुख्यमंत्री के ओएसडी ने सरसा के सीडीएलयू ऑडिटोरियम में कही ये बड़ी बात!

नवीन पीढ़ियों को महापुरुषों के जीवन से अवगत कराएं: बडखालसा

सच कहूँ/पवन कुमार
सरसा। भारतीय जाट विकास मंच द्वारा महाराजा सूरजमल जयंती (Maharaja Surajmal Jayanti) पर बृहस्पतिवार को सीडीएलयू के ऑडिटोरियम हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यमंत्री के ओएसडी वीरेंद्र बडखालसा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि हमें महापुरुषों की जयंतियां मनाकर युवा पीढ़ी को हमारे गौरवमयी इतिहास से अवगत कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवन में जो वीरता दिखाई उसके आगे मुगल व अंग्रेज कांपने लगे थे। उन्होंने एक महान योद्धा के अलावा एक कुशल शासक के तौर पर अपने शासन को चलाया। Sirsa News

इससे पूर्व भारतीय जाट विकास मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र कड़वासरा ने कहा कि मंच द्वारा पिछले दस सालों से महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि युवा पीढ़ी में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया जा सके। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि महाराजा सूरजमल की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग को मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से मानकर न केवल जाट समाज का बल्कि 36 बिरादरी का दिल जीता है। Sirsa News

सीएम ने जीता 36 बिरादरी का दिल

इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि एचसीएस राजेश खोथ ने कहा कि हमें महाराजा सूरजमल के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि हम राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें। भारतीय जाट विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट हनुमान गोदारा ने कार्यक्रम में पहुुंचे सभी अतिथियों व समाज के लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि इस बार बीती 28 जनवरी को जिलेभर में महाराजा सूरजमल ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई जिसमें 10 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महाराजा सूरजमल ज्ञान परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

ये लोग रहे मौजूद: कार्यक्रम में ओएसडी वीरेंद्र बडखालसा व डॉ. राजेंद्र कड़वासरा को भारतीय जाट विकास मंच, भगत धन्नाजी ट्रस्ट, जाट धर्मशाला सभा सरसा की तरफ से विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिमला कसवां, गुरभेज सिंह ढिल्लों, अमरीक सिंह राही, अंग्रेज सिंह औलख, रणबीर बांगड़वा, आत्माराम सिहाग, रामजीलाल धेतरवाल, शीशपाल झोरड़, मदन कसवां, नंदलाल बेनीवाल जमाल, रणधीर कड़वासरा, दलेल सिंह मोर, रामकिशन खोथ, इंद्रपाल कसवां, महेंद्र घणघस, मुकेश लाखलान, रितु घणघस, विनोद नागर, भाजपा नेत्री मीरा देवी, कमल किशोर अरोड़ा, दीपक मेहता सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। Sirsa News

38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नॉर्थ वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज का दबदबा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here