कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: जहानपुरा में खेत पर पानी देने गए किसान भाइयों को कुछ लोगो ने जानलेवा हमला करके गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मामले में दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। Kairana News
क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी खालिद ने कोतवाली पर तहरीर दी है। बताया कि उनकी कृषि भूमि गांव के ही कुछ लोगो के खेत के साथ में लगी हुई है, जिस पर विपक्षी अवैध कब्जा करके फसल बोने की फिराक में थे। उन्होंने विगत 06 फरवरी को एसडीएम कैराना को इस सम्बंध में एक प्रार्थना-पत्र दिया था। एसडीएम के आदेश पर विगत मंगलवार को राजस्व निरीक्षक व हलका लेखपाल ने पुलिस फोर्स के साथ में मौके पर पहुंचकर भूमि की निशानदेही कराकर मेड़बंदी करा दी थी। Kairana News
आरोप है कि बुधवार को उसका भाई साजिद व जाकिर तथा भतीजा राकिब अपने खेतों में पानी देने के लिए गए थे, तभी वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे विपक्षियों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों के हमले में तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पर डायल-112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Khizrabad: एफसीए के तहत अनुमति न लेने पर कलेसर वन विभाग ने 9 ढाबों समेत 11 व्यवसायिक संस्थानों को दिया नोटिस