कैराना क्षेत्र के जंगल में खंडजे पर पड़ा मिला कण्डेला के युवक का शव, एक दिन पूर्व घर से लापता था युवक, परिजनों में मचा कोहराम
- एएसपी व सीओ ने मौके पर पहुंचकर ली घटना की जानकारी, फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जुटाए साक्ष्य
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व घर से लापता हुए युवक का शव कैराना के जंगल में खंडजे पर पड़ा मिला। युवक की बेल्ट से गला घोंटकर निर्मम हत्या की गई है। मामले की सूचना पर एएसपी संतोष कुमार सिंह व सीओ कैराना श्यामसिंह ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। Kairana News
मंगलवार प्रातः कोतवाली पुलिस को कैराना के जंगल में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली, जिस पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत पुलिस टीम के साथ में मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने युवक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। बाद में मृतक युवक की पहचान कोतवाली शामली क्षेत्र के गांव कण्डेला निवासी धर्मवीर उर्फ भूरा उर्फ सागर (35) पुत्र स्वर्गीय रतनसिंह के रूप में हुई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर सीओ कैराना श्यामसिंह भी मौके पर पहुंच गए। बाद में एएसपी संतोष कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके पर मौजूद सीओ तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से घटना की जानकारी हासिल की।
वहीं, जनपद प्रभारी प्रमोद बैंसला के नेतृत्व में पहुंची फॉरेंसिक टीम ने मौके से घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए। बाद में पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के छोटे भाई सुंदर चौहान ने गांव के ही एक युवक पर अपने भाई की हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त करते हुए नामजद अभियोग पंजीकृत कराया है। वहीं, एएसपी शामली संतोष कुमार सिंह का कहना है कि कैराना क्षेत्र के जंगल में एक युवक का शव बरामद हुआ है। प्रथम दृष्टया युवक की गला घोंटकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शीघ्र ही घटना का खुलासे करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एक दिन पूर्व घर से लापता हुआ था युवक | Kairana News
मृतक युवक के भाई सुंदर चौहान ने कोतवाली कैराना पर घटना का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसका भाई धर्मवीर उर्फ भूरा उर्फ सागर विगत सोमवार को प्रातः करीब दस बजे बिना बताए घर से चला गया था। दोपहर तक वह घर वापिस नही आया। इसी दौरान दोपहर बाद करीब तीन बजे गांव का ही एक युवक उसके पास आया और बताया कि उसके भाई धर्मवीर को गांव के एक लड़के के साथ में बाइक पर बिड़ौली पुल के पास देखा गया है।
इसके बाद, वह परिवार के लोगो को साथ लेकर बिड़ौली व करनाल तक अपने भाई को ढूंढने के लिए गया, लेकिन वह कहीं नही मिला। मंगलवार सुबह गांव के लोगो ने बताया कि उसके भाई का शव राजबाहे की पटरी से आने वाले खंडजे पर पड़ा हुआ है। सुंदर चौहान ने कोतवाली पर दर्ज कराए गए मुकदमें में गांव के ही एक युवक पर हत्या किए जाने का संदेह जताया है।
दो छोटे-छोटे बच्चों का पिता था युवक धर्मवीर
युवक धर्मवीर उर्फ भूरा उर्फ सागर दो छोटे-छोटे बच्चों का पिता बताया गया है, जिनमें एक लड़का व लड़की शामिल है। मृतक युवक सात भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। युवक के माता-पिता तथा बड़े भाई व भाभी की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। युवक की हत्या से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Share Market Update: अमेरिकी टैरिफ नीति से व्यापार युद्ध छिड़ने के खतरे से बाजार में हाहाकार