मृतक युवक के हाथ पर बना हुआ है टैटू, जेब से मिली स्कूटी की चाबी व कुछ पैसे, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। Rohtak Crime News: खरावड़ हनुमान मंदिर के पास रोहतक आउटर बाईपास पर झाडियों में लगभग 35 वर्षीय युवक का शव मिला है, जिसकी तेजधार हथियार व चोट मार कर बेरहमी से हत्या की गई है। वारदात की सूचना मिलने पर पर आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या कहीं और की गई है और शव को खुर्द बुर्द करने की नीयत से यहां पर फैका गया है। Rohtak News
मृतक युवक के हाथ पर टैंटू बना है और जेब से स्कूटी की चाबी व कुछ पैसे भी मिले है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस के अनुसार खरावड गांव के सरपंच प्रतिनिधि दीपक मलिक ने बताया कि हर रोज की तरह वह खरावड मंदिर के पास आउटर बाईपास के ऊपर यह जांच करने के लिए पहुंचे थे कि सेल्फी लेने के चक्कर में पुल पर युवक तो नहीं खड़े हुए हैं। जब उन्होंने पुल से नीचे देखा तो झाड़ियों में सफेद चद्दर दिखाई दी, जिसके पास युवक का शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना उन्होंने खरावड पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। Rohtak News
पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के लोगों से पता किया, लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी। आईमटी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 35 साल के करीब दिखाई दे रही है, लेकिन अभी तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जिस तरह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है उससे लगता है कि शायद कोई रंजिश का मामला हो सकता है।
यह भी पढ़ें:– Cricket News: भारत का पहला विदेशी खिलाड़ी, पढ़ाई करने आया और बन गया देश का धाकड़ क्रिकेटर