पांच दिन से पानी की सप्लाई ठप, आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने रूकवाया कार्य
Water Supply Problem: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। जंक्शन में बस स्टैंड के नजदीक चण्डीगढ़ हॉस्पिटल रोड पर श्यामसिंह कॉलोनी में चल रहा सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य मोहल्लेवासियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य के चलते जमीन में बिछाई गई पानी की पाइप लाइन कई जगह से टूट चुकी है। इसके चलते घरों-दुकानों में पानी की सप्लाई बाधित हो गई है। मंगलवार को आक्रोशित दुकानदारों व मोहल्लेवासियों ने सीवरेज कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया और सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य रूकवा दिया। Hanumangarh News
प्रशासन से तत्काल समाधान की मांग की। मोहल्लेवासी सचिन सिंगला ने कहा कि सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। कार्य के चलते पानी की पाइप लाइनें टूट गई हैं। इस कारण पानी के लिए मोहल्लेवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। पिछले पांच दिन से पानी की सप्लाई ठप पड़ी है। सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य करने वाले कंपनी को इससे कोई लेना-देना नहीं। मोहल्ले में जिनके घरों में सबमर्सिबल लगे हुए हैं उन घरों से बाल्टियां भरकर पानी का प्रबंध करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के बारे में एक्सईएन-एईएन को अवगत करवाया गया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर समस्या तक नहीं जानी।
समस्या के जल्द समाधान की मांग
उन्होंने कहा कि सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य से पहले विभाग की ओर से पानी की व्यवस्था के लिए आवश्यक बंदोवस्त किया जाना था। उन्होंने मांग की कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए। अन्यथा कार्य शुरू नहीं करने दिया जाएगा। वार्डवासी विक्रम बंसल ने आरोप लगाया कि सीवरेज कंपनी के कार्य करने का कोई निश्चित तरीका नहीं है। कंपनी की ओर से जगह-जगह गड्ढे खोदकर सडक़ों को बदहाल कर दिया गया है, लेकिन कार्य को समय पर पूरा नहीं किया जा रहा। इसके कारण स्थानीय निवासियों को न केवल असुविधा हो रही है, बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है। उन्होंने कहा कि शहर को चारों ओर से तोडक़र छोड़ दिया गया है, लेकिन कोई डायवर्जन बोर्ड तक नहीं लगाया गया। इससे राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। Hanumangarh News
कल एक रेहड़ीवाला सडक़ पर खुदे गड्ढे में गिर गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बावजूद प्रशासन एवं सीवरेज कंपनी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उधर, सूचना मिलने पर नगर परिषद के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा मौके पर पहुंचे और आमजन की शिकायतें सुनीं। उन्होंने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि एक से दो दिन के भीतर सीवरेज पाइप लाइन का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। कार्य पूरा होने के बाद नागरिकों को बेहतर सीवरेज सुविधा मिलेगी।
अधिशासी अभियंता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां-जहां गड्ढे खोदे गए हैं, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और आवश्यकतानुसार डायवर्जन बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि लोगों को असुविधा न हो। इस मौके पर शिवलाल महाजनी, मनोज धूडिय़ा, अरुण सुखीजा, अरुण बहती, जरनैल सिंह सैनी, मुकेश भदरा, मदन भदरा, रेवाराम नंदा, लक्की मुंजाल, राजेन्द्र नागपाल, अनिल सांखला, भारतेंदु सैनी सहित अन्य मोहल्लेवासी मौजूद थे। Hanumangarh News
Indian Railways: श्रीगंगानगर से चलेगी महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन! बरौनी से होगी वापस