एक और मानसिक रूप से परेशान युवक की संभाल में जुटे डेरा सेवादार
Insaniyat: संगरिया (सच कहूँ/सुरेंद्र जग्गा)। फटे-पुराने, मैले-कुचैले बदबूदार लिबास से ढ़का तन। मिट्टी से सने बाल, बढ़े नाखून व देह से इतनी दुर्गंध आ रही कि पास तक जाने की हिम्मत न होने पाए । ऐसी हालत मे 35-40 साल का एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति जो कि सोमवार को गांव नागराना के टोल नाके के पास गांव लीलावाली के डेरा श्रद्धालुओं को मिला। Sangaria News
डेरा श्रद्धालुओं ने इस बारे सूचना संगरिया के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों को दी। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से सेवादारों ने मौके पर पहुंचकर मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति की संभाल की और उसे अपने साथ एमएसजी मानवता भलाई केंद्र संगरिया लेकर आए। स्थानीय पुलिस थाना में सूचना करने के बाद सेवादार भाइयों ने उसकी कटिंग व शेव करवाई। गर्म पानी से नहला कर नए कपड़े पहनाए और खाना खिलाया। साध संगत की सार संभाल के बाद हालत में सुधार आने पर उसने बताया कि उसका नाम बलराम, पिता का नाम भागीरथ और गांव पक्का सारणा का निवासी है। उसके बताएं अनुसार सेवादार भाइयों द्वारा सोशल मीडिया, पुलिस प्रशासन और साध संगत के सहयोग से इस के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।
इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के जिम्मेवार भाई लालचंद इन्सां, महेश गोयल इन्सां, गोल्डी खोसा इन्सां, निंदि सोनी इन्सां, मोनू गोयल इन्सां, सुरेंद्र जग्गा इन्सां, अमरा राम इन्सां, जगजीत इन्सां, सुखदेव इन्सां 15 मेंबर कमेटी सेवादार परवल गोयल इन्सां का सहयोग रहा। Sangaria News
Maharashtra: जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित कर मनाई शादी की सालगिरह