BLS e-Services profit: बीएलएस ई-सर्विसेज का मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़ा

BLS e-Services profit:
BLS e-Services profit: बीएलएस ई-सर्विसेज का मुनाफा 76 प्रतिशत बढ़ा

BLS e-Services profit: नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रौद्योगिकी आधारित डिजिटल सेवा प्रदाता बीएलएस ई-सर्विसेज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 7.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 76.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर बताया कि आलोच्य अवधि में उसकी कुल आय 72.8 करोड़ रुपये की तुलना में 82.7 प्रतिशत बढ़कर 133.1 करोड़ रुपये हो गई। इस आंकड़े में आदिफिडेलिस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (एएसपीएल) और उसके सहयोगियों की 52.8 करोड़ रुपये की आय भी शामिल है, जिसे 26 नवंबर 2024 से कंपनी के साथ समेकित किया गया है।

बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने कहा, ‘हमें वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन की रिपोर्ट करते हुए खुशी हो रही है। इस अवधि में कर के बाद लाभ में 76.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। हमने तिमाही के दौरान एएसपीएल में 57 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की, जो ऋण वितरण और प्रसंस्करण में अग्रणी है। इस अधिग्रहण को आंशिक रूप से हमारे आईपीओ से प्राप्त आय के माध्यम से वित्त पोषित किया गया, जो हमारी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है।ंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों की अवधि में उसकी कुल आय 29.9 प्रतिशत बढ़कर 299.8 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष 230.9 करोड़ रुपये थी। आलोच्य अवधि में उसका कर के बाद लाभ 83.4 प्रतिशत बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष 22.6 करोड़ रुपये था। बीएलएस ई-सर्विसेज के इस मजबूत प्रदर्शन को डिजिटल सेवाओं की बढ़ती मांग और रणनीतिक अधिग्रहणों से बल मिला है। कंपनी आने वाले समय में अपनी वित्तीय वृद्धि और बाजार हिस्सेदारी को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here