कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच सिविल अस्पताल बठिंडा लेकर पहुंंची पुलिस
बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। Bathinda News: बठिंडा की केन्द्रीय जेल में गैंगस्टर सुक्खा काहलवां गिरोह से संबंधित दो गैंगस्टर गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा व गुरप्रीत सिंह ने भूख हड़ताल जारी रखी हुई है। दोनों गैंगस्टरों को सोमवार को कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के तहत जेल से सिविल अस्पताल बठिंडा लाकर उनका मेडिकल करवाया गया। जानकारी के अनुसार बठिंडा की केन्द्रीय जेल में बन्द दो कैदियों गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा व गुरप्रीत सिंह, जिनको सुक्खा काहलवां ग्रुप से संबंधित गैंगस्टर बताया जा रहा है, ने 22 जनवरी से जेल में भूख हड़ताल शुरु की हुई है।
भूख हड़ताल के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने से पुलिस सोमवार को कड़ी सुरक्षा प्रबंधों के तहत दोनों को सिविल अस्पताल बठिंडा में मेडिकल करवाने के लिए लेकर आई। कैदी गौरव शर्मा व गुरप्रीत सिंह ने जेल प्रशासन पर परिजनों से न मिलने देने के आरोप लगाए हैं। इन आरोपों संबंधी जेल अधिकारियोंं का कोई स्पष्टीकरण अभी तक सामने नहीं आया है। पिछले कुछ दिनों से पुलिस प्रशासन के साथ साथ सिविल प्रशासन भी यह भूख हड़ताल खत्म करवाने के लिए प्रयासरत है। डिप्टी कमिशनर शौकत अहमद परे ने एसडीएम बठिंडा को भी पुलिस के साथ इस मामले में लगाया है। Bathinda News
प्रशासनिक अमला भूख हड़ताल को इस कारण भी जल्द खत्म करवाना चाहता है क्योंकि बठिंडा की केन्द्रीय जेल में कई नामी ए व बी कैटागिरी के गैंगस्टर बन्द हैं। अगर भूख हड़ताल वाली चिंगारी जेल में भड़क गई तो जेल प्रशाशन के लिए स्थिति संभालनी मुश्किल हो जाएगी।
ईसीजी व ब्लड टैसट करवाए: डीएसपी
कैदी गौरव शर्मा व गुरप्रीत सिंह को अस्पताल लाने वाली पुलिस टीम में शामिल डीएसपी हरविन्द्र सिंह सरां ने बताया कि दोनों को रुटीन चैकअप के लिए लाया गया है। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि दोनों कैदियों ने जेल में भूख हड़ताल की हुई है तो उन्होंने कहा कि इस बारे उनको कुछ भी नहीं पता। उन्होंने बताया कि आज मेडिकल दौरान दोनों की ईसीजी व ब्लड टैस्ट हुए हैं। Bathinda News
यह भी पढ़ें:– Bhiwani to Prayagraj Trains: हरियाणा में 3 दिन नहीं चलेगी भिवानी-प्रयागराज ट्रेन