नागपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Nagpur News: पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में लगातार समाज उत्थान में चल रहे 167 मानवता भलाई कार्यों का कारवां दिन-प्रतिदिन नेकी-भलाई की ऊंचाइयों को छू रहा है। Nagpur News
इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नागपुर ब्लॉक के 85 मैंबर जिम्मेवार अमृतपाल इन्सां व उनकी धर्मपत्नी इनायत इन्सां ने अपनी शादी की दूसरी वर्षगांठ पर दो अति जरूरतमंद परिवारों को डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 28वें मानवता भलाई कार्य ‘फूड बैंक’ के तहत राशन किटें वितरित की। इस सेवा से लाभान्वित दोनों जरूरतमंद परिवारों ने पूज्य गुरुजी एवम् उक्त जिम्मेवार परिवार का तहदिल धन्यवाद किया। Nagpur News
बता दें कि इस मुहिम के तहत करोड़ों मानवता प्रहरी समाज में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करवा मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं। Nagpur News
यह भी पढ़ें:– Haryana Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब वालों हो जाओ सावधान इस दिन से फिर से होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने कर दी भविष्यवाणी