![Yamunanagar News Yamunanagar News](https://www.sachkahoon.com/wp-content/uploads/2025/02/Khizrabad-2-696x392.jpg)
खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय “पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट” ने ग्राम चिकन स्थित राजकीय विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी व यूनिफॉर्म वितरित की। इस पुनीत कार्य में बुद्धा एकेडमी यमुनानगर, तेजिंदर जग्गी, अमन खेड़ी, सुषमा शर्मा सहित कई समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। Yamunanagar News
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व और उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाओं पर प्रेरणादायक बातें साझा कीं। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से स्कूल जाने और शिक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह दी।
विद्यालय प्रशासन और स्थानीय ग्रामीणों ने इस सामाजिक पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और ट्रस्ट को भविष्य में भी इस तरह के सेवा कार्य जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। Yamunanagar News
“पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट” शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और अधिक विद्यालयों में इस तरह की पहल करने की योजना बना रहा है।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच पूजा देवी, रामकुमार, सुनहरा सिंह, मुख्याध्यापक दया किशन शास्त्री, सरदार कर्म सिंह, तासीन खान, रिजवान, शेर खान समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने ट्रस्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने में सहायक होते हैं। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Jodhpur Vice Chancellor Suspended: जोधपुर के कुलपति प्रो. के.एल. श्रीवास्तव कुलपति पद से निलम्बित