![Haryana News Haryana News](https://www.sachkahoon.com/wp-content/uploads/2025/02/Ranvir-Gangwa-Hisar-696x373.jpg)
Haryana Mahagram Yojana: हिसार (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाग्राम योजना (Mahagram Scheme) के लिये प्रदेश के 144 गांव चिन्हित किये जा चुके हैं और आगे भी इस पर काम चल रहा है। इन गांवों को शहरों की तर्ज पर पेयजल और सीवरेज की सुविधा दी जाएगी। Haryana News
रणबीर गंगवा ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी | Haryana News
गंगवा रविवार को हिसार जिला के गांव आर्य नगर में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान रणबीर गंगवा ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को उनका निदान करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार का अपना विजन है, हम संकल्प पर काम करते है। जो कहते हैं वह काम जरूर करते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि हर घर में नल, और उसमें स्वच्छ जल के उनके नारे को साकार करने में सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने बताया कि गांव आर्य नगर के लिए 60 करोड़ का पानी-सीवरेज से जुड़े प्रोजेक्ट का एस्टीमेट वो भेजा जा चुका है। गांव आर्यनगर को महाग्राम योजना में शामिल करने बारे कार्रवाई जारी है। इस दौरान नलवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रणधीर पनिहार भी उपस्थित थे। Haryana News
Delhi: दिल्ली की जनता ने पीएम मोदी की गांरटी पर लगाई मोहर: सैनी