खिजराबाद (सच कहूँ /राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: श्री गुरु सुंदर मुनि धर्मार्थ ट्रस्ट एवम जन कल्याण समिति प्रताप नगर के संयुक्त तत्वाधान में आज 16वें रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में मास्टर अमर सिंह सदस्य कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा ने की। Yamunanagar News
सबसे पहले आए हुए अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उसके उपरांत समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि जन कल्याण समिति और श्री गुरु सुंदर मुनि धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज 16वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आगे बोलते हुए समिति के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमो के बारे में सभी को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि अमर सिंह ने भी समिति द्वारा किये जा रहे विभिन्न समामाजिक कार्यो हेतू समिति की भूरि भूरि प्रसंशा की उन्होंने कहा कि समति समय की मांग को देखते हुए समाज कल्याण के कार्यों में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है।उन्होंने समिति को अपनी ओर से हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। Yamunanagar News
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में पधारे विशाल गुप्ता,ज्ञान सिंह,गुरमीत सिंह, महिपाल सिंह, नीलम, गौरी शंकर, सतबीर सिंह, अनुज कश्यप, श्रवण, दिनेश मांगेराम आदि ने समिति के वर्ष भर चलने वाले जन कल्याण के कार्यों की प्रशंसा की। और भविष्य में समिति को अपना सहयोग देने की बात कही।
उसके उपरांत अतिथि गणों ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर के दौरान जन कल्याण समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता ने बताया कि आज रक्तदान दान शिविर में 151 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। समिति चेयरमैन संदीप गुप्ता ने श्री गुरु सुंदर मुनि ट्रस्ट सदस्यों डॉक्टर राधेश्याम,डॉक्टर मेहरचंद सैनी, अशोक कुमार,दीपक, संदीप सिंगला,अमित रावल.आदि का रक्तदान शिविर में बेहतर योगदान देने के आभार व्यक्त किया।
रक्तदान शिविर के सफल संचालन में समिति सदस्यों प्रधान राजेश कश्यप,प्रबन्धक मधुकर चौहान, कैशियर प्रदीप गर्ग, महासचिव संजीव चनालिया, उप प्रधान सुशील चौधरी, उप प्रबंधक मनोज सिंगला,सह सचिव वरुण गुप्ता सह सचिव गगन ग्रोवर, सह सचिव असलम खान, आदि उपस्थित रहे। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– कर्नल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया