7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
Caribbean Sea Earthquake: गत दिवस यानि 8 फरवरी को केमैन द्वीप के दक्षिण-पश्चिम स्थित कैरेबियन सागर में एक जोरदार भूकंप आया जिसकी तीव्रता 7.6 दर्ज की गई है। यह जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई। रिपोर्ट के अनुसार तेज भूकंप के बाद सुनामी के खतरे को देखते हुए कुछ कैरेबियाई द्वीपों और होंडुरास के तट पर रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे और समुद्र तटों से दूर चले जाएं और तटों पर ना जाएं। क्योंकि यह क्षेत्र सबसे बड़े भूकंप का क्षेत्र है और 2021 में हैती में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया था।Earthquake
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूएसजीएस डेटा के अनुसार, 7.6 तीव्रता वाले और 10 किलोमीटर की गहराई वाले भूकंप का स्थानीय समय शाम 6.23 बजे दर्ज किया गया है जोकि समुद्र के बीच में आया था। भूकंप का केंद्र केमैन द्वीप में जॉर्ज टाउन से 209 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दर्ज किया गया है। Earthquake
Delhi Election Results 2025: आतिशी ने रोते हुए किया ये ऐलान!