![Ludhiana News Ludhiana News](https://www.sachkahoon.com/wp-content/uploads/2025/02/Ludhiana-News-696x392.jpg)
राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने पीएयू की वार्षिक कनवोकेशन में कृषि वैज्ञानिकों को सौंपी डिग्रियां | Ludhiana News
- तीन उत्तम विद्यार्थियों को चांसलर मैडल किया प्रदान
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। Gulab Chand Kataria: पीएयू लुधियाना ने शनिवार को अपनी वार्षिक कनवोकेशन आयोजित करते अपने अकादमिक विशेषज्ञों व समाज प्रति सेवा के लिए जा रहे युवाओं को डिग्रियां सौंपी। पंजाब के राज्यपाल व पीएयू के चांसलर गुलाब चन्द कटारिया ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उनके साथ विधानसभा से विवेक प्रताप सिंह, पीएयू के वाईस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल, रजिस्ट्रार रिशीपाल सिंह व डीन पोस्ट ग्रैजूएट स्टड्डीज डॉ. मानव इंदिरा सिंह गिल मौजूद रहे। Ludhiana News
समारोह की शुरुआत एक अकादमिक जलूस से हुई। कनवोकेशन में अकादमिक पक्ष से शानदार प्रदर्शन के लिए गोल्ड मैडलों के साथ-साथ तीन उत्तम विद्यार्थियों को चांसलर मैडल प्रदान किया गया। फैकल्टी सदस्यों को रिसर्च, अकादमिकता व कृषि पसार में उनके बेमिसाल योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कटारिया ने कहा कि अध्यापक ही समाज के असल निर्माता हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को निखारेंगे। उन्होंने कहा कि गुरू से सीखना व समाज की सेवा के लिए तत्परता ही शिक्षा का उद्देश्य है। राज्यपाल ने पीएयू को भारतीय कृषि में क्रान्ति लाने वाले वैज्ञानिकों व किसानों की मेहनत व लग्न के स्तभों पर खड़ी पवित्र संस्था के तौर पर प्रशंसा की। Ludhiana News
राज्यपाल ने ग्रैजूएट्स को उत्साहित करते उनको पारंपरिक नौकरियां की जगह कृषि के दूत बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि बहु-फसली उत्पादन, कम काशत का समय व कीटनाशकों के जैविक बदल पर रिसर्च आज की मुख्य जरूरत है। वाईस-चांसलर डॉ. सतबीर सिंह ने बीते कुछ सालों में पीएयू की अकादमिक उपलब्धियां, बुनियादी ढांचे के विकास व बुनियादी रिसर्च पहलकदमियों की व्यापक जानकारी प्रदान करते कहा कि संस्था कृषि तरक्की, स्थिरता व किसान के साथ साथ पर्यावरण की भलाई के लिए समर्पित रहेगी। कनवोकेशन दौरान विद्यार्थियों को डाक्टरेट व मास्टर डिग्रियां प्रदान की गई। Ludhiana News
यह भी पढ़ें:– अल्बर्ट हॉल पर लोक संस्कृति का रंग, कल्चरल डायरीज में बाड़मेर के कलाकारों ने मोहा मन