ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया ’आशीर्वाद समारोह

Mirapur News
Mirapur News: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया गया ’आशीर्वाद समारोह

मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों का आशीर्वाद समारोह बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने कक्षा 12 के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। Mirapur News

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । कक्षा 11 की छात्रा रमशा द्वारा गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। बच्चों द्वारा सुस्त नृत्य, समूह गीत एवं नाट्य मंचन के द्वारा अपने सीनियरस को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गई । Kairana News

उर्वशी खारी को मिस ज्ञानस्थली, ध्रुव गुप्ता को मिस्टर ज्ञानस्थली एवं अश्मिता चौधरी को मिस फेयरवेल तथा नितिन सैनी को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। Mirapur News

प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने छात्र-छात्राओं को भविष्य में सच्चाई के मार्ग पर चलने एवं चरित्रवान बनकर अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया तथा बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम का संचालन आरध्या, माही, अवंतिका, मनस्वी सिंह, भूमिका, स्वर्णिका, अंशिका, शिवांगी, तनु, छवि, रुद्रान्श, आर्यन एवं वैष्णवी गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज राजवंशी, तारिक खान, अमित कुमार धीमान, मीनाक्षी अरोरा, रंजीता, जतिन कोहली एवं समस्त स्टाफ का योगदान रहा। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– कन्या कॉलेज में कराया सूर्य नमस्कार योगासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here