कैराना। शादी के बाद वापिस लौट रही बारातियों से भरी बस सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत 11 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। चालक द्वारा बस को हाइवे पर रॉंग साइड लेकर जाना हादसे का कारण बताया जा रहा है।
शुक्रवार को कांधला क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी निवासी नीरज की शादी थी, जिसकी बारात झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव अलीनगर में आई थी। शादी के बाद बारात की बस वापिस गांव जा रही थी। देर शाम जैसे ही बस कोतवाली शामली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे-709 एड़ी पर स्थित ऐरटी कट पर पहुंची, तभी बस सामने से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि चालक बस को हाइवे पर रॉंग साइड लेकर जा रहा था। हादसे के बाद बस में बैठे बारातियों में चींख-पुकार मच गई। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा राहगीरों की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने कई घायलों को गम्भीर हालत के चलते रेफर किया है।
घायलों में रामनिवास निवासी ग्राम जलालपुर, थाना बडौत जनपद बागपत व उसकी नौ वर्षीय पुत्री नंदिनी तथा वेदपाल निवासी ग्राम रामपुर खेड़ी, प्रमोद निवासी ग्राम गिलहटा थाना बिनौली जनपद बागपत, यशपाल निवासी ग्राम रामपुर खेड़ी, समलेश निवासी ग्राम सलारपुरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर, पुष्पा निवासी ग्राम रामपुर खेड़ी, शिवानी निवासी ग्राम रामपुर खेड़ी, गुड़िया निवासी ग्राम मस्तगढ़ थाना थानाभवन, शौर्य निवासी ग्राम निनाना थाना कोतवाली बागपत जनपद बागपत बताए शामिल बताए गए है, जबकि हादसे में घायल बस चालक का नाम पता नही चल सका है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि कोतवाली शामली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐरटी कट के सामने कैंटर व बारात की बस की भिड़ंत हुई है, जिसमें करीब 11 लोग घायल हुए है। घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।