मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। गांव महम्मदपुरिया (रानियां) निवासी डेरा श्रद्धालु बंसी लाल इन्सां ने सड़क पर मिले मोबाइल को उसके असली मालिक को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। महम्मदपुरिया निवासी डेरा श्रद्धालु बंसी लाल शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल में निजी बस चलाता है। उसे केलनिया पेट्रोल पंप के समीप सड़क पर मोबाइल मिला। उसने उक्त मोबाइल पर संपर्क कर उसके मालिक केलनिया निवासी चेतन कुमार जोकि मूल रूप से बिहार का रहने वाला है को मोबाइल के बारे में बताया। Sirsa News
जिस पर चेतन ने शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की ट्रांसपोर्ट समिति में पहुंचकर बस चालक बंसी लाल इन्सां से सुखविंद्र सिंह भूल्लर व अन्यों की मौजूदगी में मोबाइल हासिल किया। चेतन ने बंसी लाल इन्सां को धन्यवाद किया और पूज्य गुरुजी की पावन शिक्षाओं को धन्य धन्य कहा, जिन पर चलते हुए डेरा श्रद्धालु मानवता भलाई कार्यों के साथ साथ ईमानदारी के पथ पर भी चल रहे हैं। Sirsa News