सवा महीने में 24 किलोमीटर पटियाला फीडर को किया पक्का
- मंत्री गोयल ने 36 करोड़ रु. की लागत से तैयार फीडर का उद्घाटन किया
नाभा (सच कहूँ/तरुण शर्मा)। Nabha News: पंजाब सरकार ने शुक्रवार को किसानों को नहरी पानी पहुंचाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए, राज्य के चार जिलों पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला और मानसा के खेतों को पानी पहुंचाने वाली सेकंड पटियाला फीडर नहर के 24 किलोमीटर हिस्से को रिकॉर्ड समय (सवा महीने) में पूरा कर राज्यवासियों को एक बड़ी सौगात दी है। शुक्रवार को यहां जोड़े पुल के पास पंजाब के जल स्रोत मंत्री ब्रिंदर गोयल ने सेकंड पटियाला फीडर नहर के पूरे काम का उद्घाटन किया। Patiala News
इस अवसर पर संबोधन करते हुए जल स्रोत मंत्री ब्रिंदर गोयल ने कहा कि इस नहर के पक्का होने से पटियाला सहित संगरूर, मलेरकोटला और मानसा जिलों के 10 ब्लॉकों की करीब 4 लाख एकड़ जमीन को 1617 क्यूसिक पानी मिलना शुरू हो गया है, जो पहले 900 क्यूसिक पानी मिलता था। उन्होंने बताया कि 42 करोड़ रुपये की लागत से होने वाला कार्य को महज 36 करोड़ रुपये में पूरा कर दिया है। Patiala News
मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जहां राज्य के कई क्षेत्रों में पिछले 40 सालों से नहरी पानी नहीं पहुंचा था, वहीं अब किसानों हितैषी सरकार ने कुछ महीनों में ही पानी पहुंचा दिया है। इस मौके पर हलका पाइल से विधायक मंजिंदर सिंह ग्यासपुरा, विधायक अमरगढ़ प्रो. जसवंत सिंह गज्जनमाजरा, नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान, चेयरमैन जिला योजना समिति मलेरकोटला साकिब अली राजा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Sports News: पेरू ने पूर्व गोलकीपर इबानेज को अंतरिम प्रबंधक नियुक्त किया