खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Baatcheet Pratiyogita: रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ सीमांत ने प्राचार्या डॉ.प्रमिला की अध्यक्षता में संवादों के माध्यम से बातचीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में संवाद कौशल का विकास करना रहा। प्रतियोगिता में पांच टीमों ने हिस्सा लिया जिनको टैगोर, सरोजिनी नायडू, मुंशी प्रेमचंद, आरके नारायण और राजा राव नाम दिए गया। प्रत्येक टीम में दो छात्राओं ने हिस्सा लिया। Kharkhoda News
छात्राओं ने सरल,संक्षिप्त, रोचक और प्रभावशाली संवाद, अदायगी और हाव -भाव से आपस में संवाद किया। इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ता है, उनके व्यक्तित्व का विकास होता है बेहतर संवादायगी से उनमें अपनी बात को सही तरीके से दूसरे के सामने रखने की कला का विकास होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्रों बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने का एक सुनहरा प्रयास किया जाता है। Kharkhoda News
ताकि आगे आने वाले समय में किसी भी बच्चों में आपस में एक दूसरे के सामने बातचीत करने में किसी भी प्रकार की कोई झिझकता ना महसूस हो। इन सभी टीमों में मुंशी प्रेमचंद टीम ने प्रथम स्थान , आरके नारायण टीम ने दूसरा, टैगोर और राजा राव टीम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान तथा सरोजिनी नायडू टीम ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा कुल 45 छात्राएं इस अवसर पर उपस्थित रही। सभी विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। डॉ. सारिका तथा डॉ.प्रमिल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें:– तांबा तार चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, कबाड़ी सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, एक साथ सुलझी 40 वारदाते