खनिज सामग्री से भरी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर लगा दी जाती है ग्रीस व मिटटी, मगर कोई रोक टोक नहीं
खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: ओवरलोड व बिना नंबर की गाड़ियां शहर व गांव की सड़कों से खुलेआम दौड़ रही है। इन वाहनों पर नकेल कसने की डयूटी आरटीए स्टाफ की है, मगर जवाबदेही न होने की वजह से इन वाहनों को न तो रोका जा रहा है न ही पकड़ा जा रहा है। परिवहन मंत्री चाहे जितना प्रयास कर लें, मगर यमुनानगर का आरटीए स्टाफ कभी भी कार्रवाई करता नजर नहीं आया है। लोगों का कहना है कि परिवहन मंत्री एक दो दिन यमुनानगर में रुक कर प्रतापनगर- छछरौली व जठलाना क्षेत्र का हाल देखें कि किस प्रकार यहां पर शाम ढलते ओवरलोड वाहनों की वजह से सड़कों पर चलना मुशिकल हो गया है। Yamunanagar News
यमुनानगर हर सड़क पर रेत-बजरी हो या मिटटी न केवल ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं, बल्कि इन कार्यों में जुटी अधिकतर गाड़ियों के नंबर जानबूझकर मिटटी या ग्रीस लगा मिटा दिए जाते हैं ताकि यह वाहन कहीं दुर्घटना करें या कोई इनकी शिकायत करना चाहे तो उनको पकड़ा न जा सके। यमुनानगर से हर रोज हजारों ऐसी गाड़ियां निकलती है जो दूसरे जिलों या प्रदेशों में जाती है। यह पूरा नेटवर्क बिना मिलीभगत के चल रहा हो ऐसा संभव ही नहीं है।
परिवहन मंत्री के आदेशों का भी कोई असर नहीं | Yamunanagar News
यमुनानगर एक ऐसा जिला है जहां पर ओवरलोड व बिना नंबर के वाहनों को चलने पर शायद कोई रोक नहीं है। परिवहन मंत्री अनिल विज लगातार इस तरह की सख्ती के आदेश देते है मगर यमुनानगर आरटीए स्टाफ को इसका कोई असर नही पड़ता है। यहां पर दिन हो या रात कभी भी इन वाहनों को यातायात के नियमों के धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है।
लगातार कई जगह दुर्घटनाएं भी होती रहती है मगर कोई पूछने वाला नहीं खारवन रोड पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में दौड़ती है मिटटी की ओवरलोड ट्रालियां खारवन- जगाधरी रोड पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में मिटटी की ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां गुजरती है। जो सड़कों पर मिटटी बिखेरती जाती है। न केवल ओवरलोड बल्कि ओवरस्पीड चल रही इन ट्रैक्टर-ट्रालियों की शिकायत लगातार आरटीए स्टाफ से की जाती है। यहां तक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कार्यालय तक शिकायतें जाती है। सारी शिकायतें रददी की टोकरी में डाल दी जाती है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Haryana-UP Holidays News: हरियाणा और यूपी में 12 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी दफ्तर! जानिये वजह