Indore Road Accident: इंदौर, (एजेंसी)। आज शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मानपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोग के मारे जाने की खबर है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक ट्रैवलर गाड़ी टैंकर में जा घुसी, जिसमें मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई और दो ने हस्पताल में जाकर दम तोड़ दिया तथा 17 अन्य लोग घायल हो गए। Indore Accident News
रिपोर्ट के अनुसार मानपुर थानाक्षेत्र के राऊ-खलघाट फोरलेन के भेरूघाट के पास शुक्रवार सुबह एक ट्रैवलर अपने आगे चल रही बाइक को रौंदते हुए टैंकर में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान दो और लोगों की जान चली गई। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हुई और घायल हुए 17 लोगों का इंदौर में अस्पताल में इलाज चल रहा है। Indore Accident News
Jaipur-Ajmer Highway Accident: राजस्थान में हुआ बड़ा हादसा, 8 की मौत