![Sirsa News Sirsa News](https://www.sachkahoon.com/wp-content/uploads/2025/02/Students-Protest-696x443.jpg)
Students Protest: सरसा। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) के कानून विभाग के छात्रों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने विभाग में अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि न तो नियमित कक्षाएं लगती हैं और न ही प्रोफेसर समय पर आते हैं। इसके अलावा सफाई व्यवस्था भी खराब है और लाइब्रेरी में आवश्यक किताबों की कमी है। छात्रों ने सुबह 12 बजे प्रदर्शन शुरू किया, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन में हलचल मच गई। सूचना मिलते ही रजिस्ट्रार राजेश बंसल मौके पर पहुंचे और छात्रों से बातचीत कर उनकी शिकायतों को सुना। उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। Sirsa News
रजिस्ट्रार को सौंपे गए मांग पत्र में विद्यार्थियों ने कहा कि विधि विभाग के विद्यार्थी राजनीतिक विज्ञान का विषय भी पढ़ते हैं। पहले राजनीतिक विज्ञान पढ़ाने के लिए अनुबंध के आधार पर लेक्चरार रखा हुआ था। मगर किसी कारण उस लेक्चरर का वर्क लोड होल्ड रखा हुआ है। इस कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो रही। लंबे समय से राजनीतिक विज्ञान की उनकी कक्षाएं नहीं लग रही है। इस वजह से विद्यार्थियों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय भी कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।
जल्द से जल्द राजनीतिक विज्ञान के दो प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए
दिसंबर 2024 में हुई परीक्षाओं के समय भी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी थी। विद्यार्थियों ने अनुरोध किया कि जल्द से जल्द राजनीतिक विज्ञान के दो प्राध्यापकों की नियुक्ति की जाए ताकि उनकी पढ़ाई बाधित न हो। प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिकायत की कि सफाई कर्मचारी समय पर काम नहीं करते, जिससे विभाग में गंदगी बनी रहती है। इस पर रजिस्ट्रार राजेश बंसल ने मौके पर ही सफाई कर्मचारियों को बुलाकर फटकार लगाई और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए रजिस्ट्रार डा.राजेश कुमार बंसल ने कहा कि जो विद्यार्थियों के भले के लिए होगा, वह यूनिवर्सिटी प्रशासन जरूर करेगा। विद्यार्थियों ने कुछ देर के लिए तालाबंदी की थी, लेकिन फिर ताला खोल दिया था। कुछ सब्जेक्ट के टीचर चाहिए थे। विद्यार्थियों की कक्षाएं जो नहीं लग पा रही है, वह लगाने की कोशिश कर रहे हैं। बाकी कार्यों के लिए भी इंस्ट्रक्शन दे दी गई है। Sirsa News
Haryana Education Department: स्कूलों में दाखिले को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की नई अपडेट