Khizrabad: दिसंबर माह में पूरा होना था बेलगढ़ पटरी पर चल रहा काम, फरवरी महीने में भी पूरा होने की उम्मीद नहीं

Yamunanagar News
Khizrabad News: दिसंबर माह में पूरा होना था बेलगढ़ पटरी पर चल रहा काम, फरवरी महीने में भी पूरा होने की उम्मीद नहीं

अफसर पूरी तरह से बेपरवाह, पटरी पर चल रहे है अवैध खनिज सामग्री से भरे वाहन

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Khizrabad News: बेलगढ में यमुनानदी के किनारे बनाई गई पटरी को मजबूत करने का काम दिसंबर माह में खत्म हो जाना चाहिए था, मगर फरवरी माह की शुरुआत हो जाने के बावजूद अभी तक पटरी का काम खत्म नहीं हुआ है। पटरी के साइड में बन रही स्लैब में बिना किसी वाइब्रेटर के माल डाला जा रहा है। एक ओर पटरी का काम चल रहा है तो दूसरी ओर पटरी के ऊपर से ही ओवरलोड खनन सामग्री से भरे वाहन चल रहे है, जिनको कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। Yamunanagar News

बेलगढ़ में पिछले मानसून सीजन में यमुना में आए बहाव के बाद हुए कटाव के बाद सिंचाई विभाग ने यहां पटरी मजबूत करने के लिए दो टेंडर अलाट किए। काम पूरा होने की अंतिम तिथी 31 दिसंबर रखी गई थी, मगर फरवरी माह के शुरु होने के बावजूद यहां पर आज तक काम चल रहा है। कछुआ गति से ऐसे धीरे-धीरे काम चल रहा है कि लगता है कि शायद इस माह में भी पूरा न हो। वहीं पटरी किनारे को मजबूत करने के लिए जो स्लैब डाली जा रही है। उसमें बिना किसी वाइब्रेटर के मिस्त्री करनी की सहायता से उसका लेवल कर रहे हैं। Yamunanagar News

जबकि इतने बड़े काम के लिए वाइब्रेटर होना जरुरी है। वहीं जिस पटरी पर काम हो रहा है वहां पर दिन भर खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहन चल रहे हैं, जबकि अभी तक पटरी का काम पूरा नहीं हुआ है। अवैध खनन की वजह से ही इस पटरी में कटाव शुरु हुआ था, जिसका पेनल्टी न तो किसी अवैध खनन करने वाले पर डाली गई न ही आज इन वाहनों को पटरी पर चलने से रोका जा रहा है। जिस तरह से इतने बड़े कार्य में लापरवाही व अनदेखी की जा रही है वह कहीं से भी सही नहीं कही जा सकती। Yamunanagar News

वहीं काम के बारे में एक्सईएन विनोद कुमार ने बताया कि यहां का काम लगभग कंपलीट हो चुका है बाकी वह पूछ कर बता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:– Transfers: हरियाणा में 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों का तबादला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here