शिक्षा मंत्री ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में 16 परिवाद सुने, 11 का मौके पर किया निपटान, 5 पैंडिंग
भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा (Mahipal Dhanda) ने भिवानी के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक मे 16 परिवाद सुने, जिनमें 11 का मौके पर निपटान किया। इस मौके पर उन्होंने चकबंदी के एसीओ वीरभान को मीटिंग में उपस्थित ना होने के चलते सस्पैंड किया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में आने वाले बजट को लेकर चर्चा हो चुकी है। जिसमें किसान, व्यापारी व आमजन सहित शिक्षा सहित सभी पक्षों का ध्यान रखा जाएगा तथा बजट को जनता के हित में तैयार किया जाएगा। Bhiwani News
शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। रोजगारपरक शिक्षा को लेकर एनसीईआरटी तथा एससीईआरटी से नई शिक्षा नीति को लेकर कई बार मीटिंगें हो चुकी है तथा नए पाठ्यक्रमों का निर्माण भी रोजगारपरक शिक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके बीते दो से तीन माह के कार्यकाल के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग से विभिन्न पॉलिसी से संबंधी 60 प्रतिशत के लगभग समस्याओं का निपटान कर दिया है। Bhiwani News
यह बात उन्होंने प्राईवेट कॉलेजों के सरकारी कॉलेजों में मर्ज किए जाने के जवाब में कही। शिक्षा मंत्री ने हर वर्ष दिसंबर या जनवरी माह में होने वाले अध्यापक पात्रता परीक्षा में देरी के सवाल पर कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति इसके पीछे कारण नहीं है, बल्कि एचटेट की देरी का कारण तकनीकी है, जिसे दूर किया जा रहा है तथा जल्द ही एचटेट की परीक्षा का आयोजन होगा।
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने दिल्ली में हो रहे चुनाव के सवाल पर कहा कि दिल्ली में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी भाजपा की जीत का दावा किया तथा कहा कि निकाय चुनाव जीतने के बाद हरियाणा में ट्रिपल इंजन के तहत विभिन्न निकायों में विकास के कार्य होंगे।
यह भी पढ़ें:– Transfers: हरियाणा में 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों का तबादला