जम्मू-कश्मीर (सच कहूँ न्यूज़)। Jammu and Kashmir: रक्तदान महादान..रक्तदान जीवनदान जैसे स्लोगन हम हमेशा सुनते रहे हैं। लेकिन रक्तदान के इस महत्व को समझकर दूसरों के लिए कम ही लोग जीते हैं। जम्मू-कश्मीर, बिहार, गुजरात के डेरा श्रद्धालुओं ने खून के महत्व को समझा और रक्तदान को अपने जीवन का मिशन बना लिया। ये लोग सोसायटी बनाकर पीड़ित मानवता की सेवा कर रहे हैं। Jammu and Kashmir
यह लोग सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचकर जरूरतमंद को खून देकर उन्हें नई जिंदगी देते हैं। इसी क्रम में जम्मू & कश्मीर के भूतपूर्व सैनिक फौजी आँचल इन्सां, सुशील इन्सां, गुजरात, सुनील इन्सां, बिहार ने रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया। Jammu and Kashmir
यह भी पढ़ें:– Sirsa News: युवक का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने भेजी परिजनों के वॉट्सऐप पर एक रिकॉर्डिंग, परिजन रहे तलाश!