Sirsa News: युवक का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं ने भेजी परिजनों के वॉट्सऐप पर एक रिकॉर्डिंग, परिजन रहे तलाश!

Kaithal News
Kaithal News: डंकी रूट से अमेरिका जा रहे युवक का रास्ते में किया अपहरण, मांगे 20 हजार डॉलर

kidnapped: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर से युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने युवक के पिता और पत्नी के पास वॉट्सऐप पर एक रिकॉर्डिंग भेजी है। जिसमें उसकी लाश और राख नहीं मिलने की बात कही गई। इसके बाद से परिजन लगातार युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। Sirsa News

वहीं, पुलिस ने भी केस दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की है। खैरपुर पुलिस चौकी में दी शिकायत में हिसार रोड स्थित खन्ना कॉलोनी निवासी पारस सिंह ने बताया कि उनकी दो बेटी और एक बेटा है। तीनों शादीशुदा है। उनका बेटा 35 वर्षीय अनुज कुमार उर्फ जोनी खुद का ब्रश और कंघे बेचने का काम करता है। अनुज कुमार उर्फ जोनी 3 फरवरी को हर रोज की तरह सुबह करीब 9.30 बजे अपने काम से बाहर गया था। दोपहर में उसके बेटे अनुज कुमार उर्फ जोनी के खुद के मोबाइल नंबर से उसके और उसकी पुत्रवधु के वॉटसऐप नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति की आवाज में एक आॅडियो रिकॉर्डिंग आई। जिसमें बोला गया कि तुम्हारा बंदा उठा लिया है, जिसकी न लाश मिलेगी, और न राख मिलेगी। Sirsa News

leopard News: चीता और तेंदुए के खौफ के साए में सरसा के गांव मलिकपुरा निवासी!