जयपुर (सच कहूं न्यूज)। सीएम भजनलाल शर्मा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा है कि हमने राजस्थान के लिए रोडमैप बनाया है, हमारे किसान को पानी मिले। जब वो कहते थे कि हम आलू से सोना बनाएंगे, मैंने कहा वो मशीन तो मेरे पास नहीं है। इतना जरूर है कि राजस्थान के किसान को खेत के लिए पानी मिल गया तो यह धरती मां जरूर सोना उगलेगी। भजनलाल शर्मा मानसरोवर स्थित ग्राउंड में सरपंच संघ राजस्थान द्वारा आयोजित पंचायती राज सशक्तीकरण एवं अभिनंदन समारोह में संबोधित किया। Rajasthan News
”जो कहा है वो करके दिखाएंगे”
सीएम ने सरपंचों से कहा- आप काम करने की इच्छा शक्ति रखिए पैसा तो उड़ रहा है। पकड़ने वाला चाहिए। आप प्रोजेक्ट बना कर देंगे। हमारी सरकार का संकल्प गांव और गरीब, किसान, मजदूर के विकास के लिए है इसलिए किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा- हमारे विरोधियों से कहता हूं, जो कहा है वो करके दिखाएंगे। आपकी तरह हम नहीं करेंगे। कहते कुछ और करते कुछ हैं।
सीएम ने कहा- कांग्रेस ने किसान सम्मान निधि में नाम जुड़वाने के लिए किसानों के नाम तक केंद्र को नहीं दिए। इसमें उनका क्या जा रहा था। कांग्रेस राज में किसान परेशान रहे। तुम्हें क्या दिक्कत आ रही थी। अगर नाम जोड़ देते तो किसानों को किसान सम्मान निधि मिल जाती। हमारी सरकार आते ही 7.50 लाख किसानों के नाम जोड़कर किसान सम्मान निधि दिलवाई।
तुमसे बड़ा ताकतवर कौन हो सकता है
भजनलाल शर्मा ने कहा- पहले मैं सरपंच था तो सोचता था विकास की डोर क्या है। चाहे वो दिल्ली से आया हो या जयपुर से आया हो। विकास की डोर तो आप ही हो। आप लोगों से मिलकर मेरी पुरानी बातें याद आ रही है। उस समय जैसा वातावरण था। जैसा मन था, मैंने किया। लेकिन और भी बहुत कुछ करता। इसे लेकर मेरे ही अंदर हिलोरे आते थे।
सीएम ने कहा- कभी-कभी मेरे मन में एक बात आती है। आप कुछ भी बन जाओ, लेकिन सरपंच से बड़ा कोई नहीं है। यह इसलिए कहा क्योंकि आपको जो अधिकार है, वो किसी को नहीं है। उस अधिकार को समझना होगा। ऊपर से नीचे किसी जनप्रतिनिधि को देख लीजिए। चेक पर साइन करने वाला कोई जनप्रतिनिधि है तो वह केवल एक सरपंच ही है। दूसरा कोई है क्या बताइए। तुमसे बड़ा ताकतवर कौन हो सकता है। इसलिए मैं कहता हूं सरपंच हमारा सबसे बड़ा जनप्रतिनिधि होता है। आज भी जब मैं गांव जाता हूं। लोग मेरे को कहते हैं सरपंच भैया मेरी बात सुन। यह बात आपको जिंदगीभर के लिए मिलेगी। आपको इतना बड़ा नाम और काम दे दिया तो पीछे हटने की जरूरत नहीं है। Rajasthan News
Body Donation: हिसार की बहन राम देवी इन्सां मरकर भी इंसानियत की सेवा के काम आई!