गणेश कोल्ड स्टोर क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा: राकेश टिकैत

Bulandshahr
Bulandshahr गणेश कोल्ड स्टोर क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा: राकेश टिकैत

बुलंदशहर (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। स्याना बीबीनगर रोड स्थित धुमेड़ा गांव के पास गणेश कोल्ड स्टोर का भव्य उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रिय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ी सादगी के साथ किया। उन्होंने कहा कि देश के किसान को खेती किसानी के साथ-साथ व्यापारी भी बनना पड़ेगा, तभी किसान का विकास सम्भव है। कहा कि यह नवनिर्मित गणेश कोल्ड स्टोर क्षेत्र के किसानों के लिए बड़ा वरदान साबित होगा। इससे किसान को अपनी फसलों को बाजार में सही समय में बेचने का उत्तम मौका मिलेगा। आज महंगाई का दौर है, इसमें किसान अपनी आमदनी को बढ़ाए और आमदनी अपने खर्चे कम करके भी बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशे पत्ते से दूर रहे और अपने खर्चों पर नियंत्रण करें उन्हें कम करे।

साथ ही किसान अपने खेतों में रसायन का उपयोग भी कम करें। और ऑर्गेनिक की तरफ जाएं। किसान मोटे अनाज की तरफ भी ध्यान दें, सरकार का भी मोटे अनाज को उगाने पर काफी जोर है । राष्ट्रिय किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने नवनिर्मित गणेश कोल्ड स्टोर के मालिक वीरेंद्र सिंह और विक्रांत सिंह व विक्रांत चौधरी, आदि क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोगों की मौजूदगी में गणेश कोल्ड स्टोर का विधिविधान से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध रागनी गायक श्री बेनीवाल , प्रसिद्ध गायक एनडी जाट आदि चर्चित गायकों ने अपनी गायकी से खूब समां बंधा। इस नवनिर्मित कोल्ड स्टोर के खुलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।

गणेश कोल्ड स्टोर के उद्घाटन पर क्षेत्र के ये गणमान्य लोग रहे मौजूद

इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रिय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी रामकुमार सिंह, गाजियाबाद के भाकियू जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी जय कुमार मालिक,रविंद्र सिंह ,जिला उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पवन(दुहाई),युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, सदर तहसील अध्यक्ष ब्रह्मपाल सिंह (दुहाई), उपाध्यक्ष यशवीर सिंह,महेश यादव ,महानगर अध्यक्ष सुधीर चौधरी (बाहुबली), किसान नेता चौधरी रमेश मालिक,महेन्द्र सिंह, गाजियाबाद भाकियू कार्यालय प्रभारी चौधरी सतेंद्र सिंह तेवतिया ,चौधरीलक्षित तेवतिया ,हापुड़ के भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी दिनेश खेड़ा ,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) एकलव्य सिंह सहारा , बुलंदशहर के जिला अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी अरब सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी, बिल्डर अशोक चौधरी (चिपियाना),योगेश राठी ,चौधरी बिशन सिंह , नरेंद्र सिंह (प्रधान डारोली )सचिन चौधरी ,लकी चौधरी,नितिन बाना , महिपाल सिंह चौहान (गुजराल),दिनेश त्यागी आदि सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी ,किसान और क्षेत्र के गणमान्य आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here