दुकानों के बाहर रखा सामान किया जब्त, रेहड़ी संचालकों को लगाई फटकार
सरसा (सच कहूँ / सुनील वर्मा)। नगर परिषद प्रशासन के द्वारा मंगलवार को शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद की टीम के साथ पुलिस की पीसीआर टीम भी मौजूद रही। सुभाष चौक से इस अभियान की शुरूआत की गई। कर्मचारियों ने बाजार पहुंचते ही दुकानों के बाहर रखे साइन बोर्ड, होर्डिंग्स सहित अन्य सामान को जब्त करना शुरू कर दिया। सुभाष चौक से एलआईसी रोड तक के बाजारों में अतिक्रमण हटवाया गया। बाजारों में लगाई गई सब्जी की रेहड़ियों के संचालकों को भी ट्रेड मार्केट में जाने के निर्देश दिए गए। इस अभियान के कारण दुकानदारों में खलबली मची रही। Sirsa News
टीम को देखते ही दुकानदार दुकानों के बाहर रखे सामान को समेटते नजर आए। नगर परिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक रवि शर्मा ने बताया कि बार-बार दुकानदारों को दुकानों के बाहर निश्चित जगह से आगे सामान नहीं रखने के लिए हिदायत दी जा रही है। मगर फिर भी काफी दुकानदार हिदायतों का पालन नहीं कर रहे हैं। अतिक्रमण के कारण बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण बाजार में आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानी होती है अतिक्रमण की लगातार शिकायतें नगर परिषद प्रशासन के पास पहुंचती है। Sirsa News
Fake Encounter Case: फर्जी एनकाऊंटर मामले में दो पुलिस कर्मियों को उम्रकैद