नागपुर में ट्रू ब्लड पम्प द्वारा दो यूनिट रक्तदान

Nagpur
Nagpur नागपुर में ट्रू ब्लड पम्प द्वारा दो यूनिट रक्तदान

नागपुर। रक्तदान के क्षेत्र में वैश्विक रूप से अग्रणी रहने वाले ‘ट्रू ब्लड पम्प’ स्वयंसेवक अपनी अनूठी पहचान बनाए हुए हैं। डेरा सच्चा सौदा के यह करोड़ों अनुयायी जब किसी रक्त आपूर्ति की खबर सुनते हैं, तत्काल ही अपने कामकाज छोड़कर निस्वार्थ रक्तदान करने पहुँच जाते हैं।

इसी कड़ी में महाराष्ट्र के नागपुर शहर के रहने वाले सेवकदास सोनेकर को ईलाज के लिए रक्त की आपूर्ति पड़ने पर डेरा अनुयायी संदीप इन्सां एवम् फौजी गुरदीप इन्सां ने इन्दिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कालेज अस्पताल मेयो अस्पताल पहुँचकर उक्त मरीज के लिए रक्तदान किया। जिसका श्रेय दोनों रक्तदाताओं ने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए आगे भी मानवता की सेवा करते रहने का प्रण लिया। तत्काल रूप से रक्त की पूर्ति होने पर सेवकदास सोनेकर जी एवम् उनके परिवारजनों ने पूज्य गुरुजी का सहृदय धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here