Rohtak PGI News: पीजीआईडीएस में अब 24 घंटे मिलेगी एक्स-रे सुविधा : डॉ. अग्रवाल

Rohtak PGI News

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पीजीआईडीएस में अब 24 घंटे मरीज को इलाज के साथ साथ एक्स रे सुविधा मिलेगी। यह बात पीजीआईएमएस के कुलपति डॉ. एचके अग्रवाल ने सोमवार को पीजीआईएमएस डेंटल सुविधा में एक्स-रे मशीन का शुभारम्भ करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यदि रात को भी हमारे शरीर में स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है तो हम तुरंत किसी भी अस्पताल की इमरजेंसी में अपने इलाज करवाने के लिए पहुंच जाते हैं। जहां पर आसानी से शरीर की बाकी बीमारियों का इलाज तो हो जाता है लेकिन अधिकतर अस्पतालों में दांतों से संबंधित बीमारी की इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को सारी रात दर्द में काटने पड़ जाती थी ,ऐसे में पीजीआईएमएस डेंटल द्वारा मरीजों के इस दर्द को समझते हुए 24 घंटे डेंटल इमरजेंसी व एक्स-रे सुविधा शुरू होने से प्रदेशवासियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। Rohtak PGI News

उन्होंने कहा कि इस सुविधा से मरीजों को दांतों की समस्याओं के लिए तत्काल इलाज मिल सकेगा, जिससे उनकी सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही इस एक्स-रे सुविधा के शुरू हो जाने से चिकित्सक तुरंत मरीज का एक्स-रे करके जांच पाएगा कि मरीज को दर्द किस वजह से है और उसका तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू कर पाने में सक्षम होगा। इस अवसर पर निदेशक डॉ एस के सिंघल, प्राचार्य डॉक्टर संजय तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुंदन मित्तल, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. अंशुल, डॉ. महेश, डॉ. हरनीत प्रमुख रूप से मौजूद रहे। Rohtak PGI News

income Tax Slabs 2025-26: बजट में मध्यम वर्ग को खुशियां! अब इतने लाख की आय पर कोई टैक्स नहीं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here