कैराना। राजनीति के प्रांजल योद्धा तथा समाज के अलंबरदार स्वर्गीय सांसद बाबू हुकुम सिंह की सातवीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र कण्डेला में हवन-यज्ञ आयोजित करके दिवंगत सांसद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सोमवार को दिवंगत सांसद बाबू हुकुम सिंह की सातवीं पुण्यतिथि गांव हिंगोखेड़ी निवासी मोहित चौहान पुत्र स्वर्गीय दीपक चौहान के औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठान पर सादगी के साथ मनाई गई। इस दौरान विद्वान ब्राह्मण द्वारा मंत्रोच्चार करके हवन-यज्ञ कराया गया, जिसमें पूर्ण आहूतियां देकर स्वर्गीय बाबू हुकुम सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
वहीं, दिवंगत सांसद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पूर्व जिपं सदस्य अनुज चौहान ने कहा कि बाबूजी को हमेशा गांव-गरीब, किसान-मजदूर तथा मजलूमों की चिंता रहती थी, उनके हक के लिए उन्होंने सदैव संघर्ष किया। वह प्रदेश की सकारात्मक राजनीति के वटवृक्ष थे। इस अवसर पर सुनील चौहान, शेखूपुरा प्रधानपति मिंटू चौहान, अजय चौहान, सतीश चौहान, मोहित चौहान, बिट्टू चौहान, मोहित चौहान मोदी, सरवेस चौहान, प्रवेश चौहान, टोनू चौहान, पंकज शर्मा आदि मौजूद रहे।