Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। सोना एक ऐसी कीमती धातु है जिसमें लगातार उतार-चढ़ाव रहता है। यही सोना पिछले सप्ताह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, बावजूद इसके आज सोमवार को भारत में सोने की चमक बहुत ही फीकी दिखाई दी यानि सोने की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई। Gold-Silver Price Today
सोना पिछले सप्ताह 3% की आकर्षक तेजी पर रहा | Gold-Silver Price Today
यही सोना पिछले सप्ताह 3% की आकर्षक तेजी पर रहा था। केंद्रीय बजट 2025 के ऐलान से बाजार ने उम्मीदों से बढ़कर बढ़ोतरी की। लेकिन अब भारत में सोने की कीमतों में अचानक गिरावट दर्ज की गई है, जिसका कारण वैश्विक अनिश्चितता है, खास कारण शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का टैरिफ लगाए जाना है।
रॉयटर्स के अनुसार, ट्रम्प ने कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25% टैरिफ और चीनी सामानों पर 10% शुल्क लगाने की घोषणा की, जो मंगलवार से प्रभावी होगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज मंगलवार 3 फरवरी 2025 को भारत में 22 कैरेट सोना 400 रुपये की गिरावट के साथ 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जबकि 24 कैरेट सोना 84653.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
दिल्ली में आज सोना
आज 3 फरवरी दिन सोमवार को दिल्ली में 24 कैरेट सोना 84653.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही सोना कल 2 फरवरी 2025 को 84513.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था और यही सोना पिछले सप्ताह 28 फरवरी 2025 को 82413.0 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
दिल्ली में आज चांदी
दिल्ली में आज चांदी 102500.0 रुपये प्रति किग्रा है। यही चांदी कल 2 फरवरी 2025 को 102700.0 रुपये प्रति किग्रा थी और यही चांदी पिछले सप्ताह यानि 28 जनवरी 2025 को 99500.0 रुपये प्रति किग्राम थी। Gold-Silver Price Today
Mangla Pashu Bima Yojana: जल्दी करें, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के लिए हो रहे आवेदन!