Haryana Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में मौसम विभाग का अलर्ट जारी! कहीं बाहर जा रहे हो तो ये खबर जरूर पढ़ लें…

Haryana Punjab Weather Alert
Haryana Punjab Weather Alert: हरियाणा-पंजाब में मौसम विभाग का अलर्ट जारी! कहीं बाहर जा रहे हो तो ये खबर जरूर पढ़ लें...

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Punjab Weather Alert: वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा। भारत मौसम विभाग के चंडीगढ़ मौसम विज्ञान केन्द्र के मौसम बुलेटिन के मुताबिक चार फरवरी को पंजाब में बारिश के आसार बने रहेंगे। इस दौरान रात्रि व सुबह के वक्त कोहरा भी छाया रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक ठंड का प्रकोप अभी 15 दिनों तक लगातार बना रहेगा। तीन दिन बारिश का मौसम रहने के बाद फिर से कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। Haryana Punjab Weather Alert

15 फरवरी के बाद ही ठंड न्यूनतम व अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। रविवार को भी हिसार सरसा, फतेहाबाद, अंबाला, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर जिलों में देर रात्रि से ही धुंध का मौसम बना रहा। लेकिन सुबह होते ही धूप खिलने के बाद मौसम शुष्क बन गया। आपका वक्त जहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी काम रही वही सुबह तक डेढ़ सौ मीटर तक विजिबिलिटी बनी रही। धुंध के चलते सिरसा एक्सप्रेस रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर 2 घंटे देरी से पहुंची। भारत मौसम विभाग व निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक आगामी दिनों में दिन के साथ-साथ रात्रि के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।

हिमाचल में 84 प्रतिशत बारिश की भारी कमी दर्ज | Haryana Punjab Weather Alert

शिमला। हिमाचल प्रदेश में जनवरी में 84 प्रतिशत बारिश की भारी कमी दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को बताया कि राज्य में सामान्य औसत 85.3 मिमी की तुलना में केवल 13.3 मिमी वर्षा हुई, जो 1901 के बाद से जनवरी में नौवीं सबसे कम वर्षा है। इस साल बारिश और बर्फबारी के कुछ छिटपुट दौरों के बावजूद भारी कमी ने राज्य को सूखे जैसी स्थिति में डाल दिया है।

5 फरवरी तक बदल रहेगा मौसम

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा व पंजाब में राज्य में 5 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है। लगातार दो पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव की संभावना है। Haryana Punjab Weather Alert

परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ तथा अरबसागर से आने वाली नमी वाली हवाओं के प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आज 3 फरवरी रात्रि से 5 फरवरी के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर मध्यम बारिश की भी संभावना बन रही है।

यह भी पढ़ें:– Turmeric Milk Benefit: दूध में हल्दी डालकर पीने के हैं अनोखे फायदे, जानें क्यों है ये हेल्थ के लिए वरदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here