RAS Prelims Answer Key News: श्रीगंगानगर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित आएएस आरटीएस प्री का आयोजन रविवार को करवाया गया। परीक्षा के लिए जिला में बनाएं गए 71 परीक्षा केन्द्रों पर तमाम व्यवस्थाएं की गई। कड़ी जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया पर प्रशासनिक सेवा की इस आकर्षक परीक्षा में आधे से भी अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे। RAS Pre Exam News
श्रीगंगानगर में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 43.07 प्रतिशत ही रहा। जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम में भूपेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ कमान संभालते मार्गदर्शन चाहने वाले परीक्षार्थियों का मार्गदर्शन किया। इससे पहले सेटरों के बाहर सुबह 10 बजे से अभ्यर्थियों की लाइनें लग गर्इं। सेंटर गेट पर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सहित आईडी प्रूफ सहित डॉक्यूमेंट चैक करके एंट्री दी गई। एग्जाम सेंटरों पर महिलाओं के कान के कुंडल, मंगलसूत्र, बालों की क्लिप सहित धातु की वस्तुएं बाहर रखवाकर एंट्री दी गई।
आधे परीक्षार्थी नहीं हुए शामिल | RAS Pre Exam News
एडीएम सीटी रीना छिम्पा ने बताया कि जिला मुख्याल्य पर बनाएं गए 71 परीक्षा केन्द्रों पर 28756 परीक्षार्थियों को केन्द्र आवंटित किया गया था जिनमें से 12386 परीक्षार्थी प्रशासनिक सेवा की इस परीक्षा में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि 16370 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा देने के लिए नहीं पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरी तरह से सक्रिय रहा और कड़ी जांच करते हुए अंगूठा व फोटो मिलान के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश दिया गया। परीक्षा 12 से 3 बजे तक आयोजित करवाई गई।
परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बस सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने रविवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय (मटका चौक), सनातन धर्म बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सुरेन्द्रा नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इसी तरह जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव ने राजकीय कन्या महाविद्यालय सहित 6 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। RAS Pre Exam News
खान व भूविज्ञान विभाग ने रचा नया इतिहास!