Lizard Treated: जिसका लोगों में है खौफ, उसी खतरनाक जीव का डॉक्टरों ने बेख़ौफ़ होकर किया इलाज!

Sirsa News
Lizard Treated: जिसका लोगों में है खौफ, उसी खतरनाक जीव का डॉक्टरों ने बेख़ौफ़ होकर किया इलाज!

Lizard Treated: घायल लिजार्ड (गोह) का डॉक्टरों की टीम ने किया उपचार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक सरसा में एक मॉनिटर लिजार्ड जिसे (गोह) भी बोला जाता है, का सफल ऑपरेशन पशु चिकित्सक डॉ. मदन लेघा द्वारा किया गया। डॉ. सुखविंद्र सिंह ने बताया कि उक्त मॉनिटर लिजार्ड को जख्मी हालात में एनिमल व बर्ड्स वेलफेयर एनजीओ के संचालक जसपाल द्वारा रेस्क्यू किया गया व इलाज के लिए राजकीय पॉलीक्लिनिक सरसा में लाया गया। Sirsa News

उपनिदेशक ने बताया कि मॉनिटर लिजार्ड्स के अगले पांव में गंभीर चोट होने की वजह से चलने में अक्षम थी और उसकी जांच करने पर पाया गया कि अगले पांव की हड्डी टूटकर चमड़ी से बाहर आ गई थी। जिसका सफल ऑपरेशन पशु चिकित्सक डॉ. मदन लेघा द्वारा किया गया। उपनिदेशक ने पशु चिकित्सक व उनकी टीम की सराहना की और साथ ही साथ एनिमल्स एंड बर्ड्स वेलफेयर के संचालक जसपाल सिंह का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने इसको रेस्क्यू करके इलाज करवाया। Sirsa News

मोती फार्मिंग के नाम पर 58 लाख ठगी, जांच शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here