मोती फार्मिंग के नाम पर 58 लाख ठगी, जांच शुरू

Sirsa News
मोती फार्मिंग के नाम पर 58 लाख ठगी, जांच शुरू

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। मोती फार्मिंग के नाम पर तीन लोगों के साथ लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस सवाई माधोपुर राजस्थान निवासी गलिज्टरेटी पर्ल फर्म के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में जय प्रकाश, भूपेंद्र निवासी ऐलनाबाद व प्रगट सिंह निवासी ठोबरियां ने बताया कि आरोपी फर्म संचालक अंचल सिंह ने उन्हें मोती फार्मिंग के बारे में बताया। Sirsa News

आरोपी ने धमकी देते हुए कहा जो करना है, कर लो

उसके कहने पर तीनों ने 75000 मोती फार्मिंग का एग्रीमेंट किया। एक मोती 100 रुपए में खरीदने की अचल सिंह से बात हुई थी। ऐलनाबाद स्थित जमीन पर आरोपी की देखरेख और उसी के ही कर्मचारियों द्वारा पोंड बनाकर उसमें मोती के बीज डाले। इस बारे 32.94 लाख दोषी द्वारा दिए खाते में डाल दी गई। उपरोक्त बीज में से बाद में कुछ दिक्कत आने के कारण आधे बीज आरोपी ने अपने कंपनी के पोंड में शिफ्ट कर दिए। इस बारे उसने अपने चैनल पर अपलोड की गई वीडियो में स्वीकार भी किया है। पीड़ितों ने बताया कि 18 दिसंबर 23 को आरोपी ने उनसे हिसाब-किताब करके कुल 63 लाख रुपए की राशि देने का वादा किया। Fraud Case

18 दिसंबर 23 को एक बड़े साइज का प्रिंट किया हुआ चैक जयप्रकाश व प्रगट सिंह के नाम से बनाकर दिया और वीडियो बनाई और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दी। वीडियो बनाने के बाद जब हमने उससे असली चैक मांगा तो आरोपी ने कहा कि राशि आपके खाते में आरटीजीएस करवा देगा। तब से लेकर आज तक आरोपी ने मात्र 5 लाख की राशि जयप्रकाश की पत्नी उर्मिला के खाते में डाली है, जबकि बाकि राशि के लिए आज तक टाल-मटोल करता रहा। तीनों को 58 लाख रुपए आरोपी से और लेने हैं। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि उसने तो ठगी करनी थी, जो करना है, कर लो, पैसे नहीं मिलेंगे। Sirsa News

Blood Donation: जो सींचते हैं अपने लहू से दूसरों के प्राण, उन सेवादारों के जज्बे को सलाम!