Basant Panchami: पतंगबाजी के मुकाबले इस बार रहे फीके

Bathinda News
Bhai Rupa News: बसंत पंचमी के त्यौहार पर खाली दिखाई दे रहा आसमान तस्वीर: सुरेन्द्र पाल

चाईना डोर के खतरनाक रुझान को देखते पुलिस प्रशासन ने की सख्ती

  • वहीं अधिक आवाज वाले डीजे भी इस बार रहे शांत
  • आमजन ने कहा, चाईना डोर से होने वाले हादसों से होगा बचाव

भाई रूपा (सच कहूँ/सुरेन्द्र पाल)। Bhai Rupa News: चाईना डोर के खतरनाक रुझान को देखते पुलिस प्रशासन द्वारा की गई सख्ती के चलते पतंगबाजी के मुकाबले इस बार फिक्के ही रहे। पहले बसंत पंचमी के दिन आसमान पतंगों से भरा नजर आता था, लेकिन इस बार एक अच्छा रुझान देखने को मिल रहा है कि समाज सेवी संस्थाओं द्वारा बार-बार की गई अपील, शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा चाईना डोर न बरतने की दिलाई गई शपथ व सबसे अधिक असर पुलिस का भी देखने को मिला है। वहीं अधिक आवाज वाले डीजे भी इस बार हलके में शांत रहे। Bathinda News

समाज सेवी नेता मनदीप, एडवोकेट सतपाल सिंह सैनी व डॉ. सुरजीत सिंह ने कहा कि हमारा बसंत बीत जाने के बाद भी फर्ज बनता है कि जहां कहीं भी पेड़ों में उलझी हुई डोर दिखाई दे तो उसे तुरंत नष्ट कर दिया जाए ताकि इससे किसी भी तरह के नुक्सान से बचाव हो सके। वहीं पतंग की कम बिक्री संबंधी जब दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाने वाले युवा तो विदेशों में चले गए, लेकिन कारण चाहे कुछ भी हो परंतु आमजन में खुशी की लहर है कि पैसे और जिन्दगी दोनों बच गए। Bathinda News

यह भी पढ़ें:– School News: पंजाब 36 स्कूल प्रिंसिपलों के प्रशिक्षण के लिए सिंगापुर भेजेगा: हरजोत बैंस