बसंत पंचमी: डीआईजी ने पुलिस कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा
- डीआईजी सिद्धू ने नववर्ष पर भी 126 कर्मियों को दी थी तरक्की
बरनाला/पटियाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह/खुशवीर सिंह तूर)। Barnala News: पटियाला रेंज, पटियाला के डिप्टी इंस्पैक्टर जनरल पुलिस मनदीप सिंह सिद्धू, आईपीएस ने बसंत पंचमी के पवित्र त्यौहार पर पुलिस कर्मियों को बड़ा तोहफा देते हुए पटियाला रेंज के जिला पटियाला, संगरूर, बरनाला व मलेरकोटला में तैनात 727 पुलिस कर्मियों को तरक्कियां दी हैं। इन तरक्कियों के रविवार को बसंत पंचमी पर आदेश जारी करते डीआईजी मनदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि सीएम भगवंत मान व डीजीपी गौरव यादव के नेतृत्व में पंजाब पुलिस राज्य की सुरक्षा व अमन-शांति के लिए काम कर रही है, जिसके मद्देनजर समय-समय पर कर्मचारियों को तरक्की दी जाती है। Patiala News
परंतु जब किसी त्यौहार पर किसी भी कर्मचारी को तरक्की मिलती है तो उसकी खुशी अलग ही होती है। सिद्धू ने कहा कि आज जिन कर्मचारियों को तरक्की दी गई है, उनमें सहायक थानेदार से सब इंस्पैक्टर 23, हवलदार से सहायक थानेदार 132, सिपाही से हवलदार 572 शामिल हैं। उन्होंने तरक्की प्राप्त कर्मचारियों व उनके परिवारों को मुबारकबाद दी। इन कर्मियों को शुभकामनाएं देते सिद्धू ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि यह कर्मचारी ईमनादारी से कानून की पालना करते हुए लोकहित्त में काम करेंगे। Patiala News
उल्लेखनीय है कि डीआईजी सिद्धू ने नववर्ष पर भी कर्मचारियों को तरक्कियां दी थीं। उन्होंने पटियाला रेंज के जिला पटियाला के 73, संगरूर के 18, बरनाला के 10, मलेरकोटला के 6 व जीआरपी के 19 कुल 126 सिपाहियों को हवलदार के तौर पर तरक्की दी थी। Patiala News
यह भी पढ़ें:– China Door Recovered: चोरी के बाईक सहित चाईना डोर के 25 गट्टू किए बरामद