रतिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को लिया अपने कब्जे में
कालांवाली (सच कहँू न्यूज)। गत रात्रि घने कोहरे के कारण फतेहाबाद के गांव सरदारेवाला के पास भाखड़ा नहर में गिरी एक क्रूजर में सवार 8 लोगों के शव कालांवाली एरिया में मिले है। इन शवों में से 6 शव गांव गदराना में कालुआना माइनर से बरामद किए गए है। जबकि एक शव गांव दादू में से गुजरने वाली भाखड़ा माइनर से और एक शव गांव कुरंगावाली में से गुजरने वाली कमाल माइनर से बरामद हुआ है। Sirsa News
शवों की सूचना मिलते ही कालांवाली थाना प्रभारी रामफल, रोड़ी थाना प्रभारी राज बाला, रतिया थाना प्रभारी राजबीर सिंह, एनडीआरएफ टीम सहित कई अधिकारी व कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। Ka
गांव गदराना में कालुआना माइनर से निकले शवों की पहचान करीब 55 वर्षीय छिंद्र सिंह निवासी गांव महमड़ा, करीब 45 वर्षीय जंगीरो बाई निवासी गांव महमड़ा , करीब 45 वर्षीय कनतो बाई निवासी गांव फतेहपुर जिला मानसा, करीब 12 वर्षीय सजना निवासी गांव रियोंद कलां जिला मानसा, करीब 36 वर्षीय रविंद्र कौर निवासी गांव रियोंद कलां जिला मानसा , करीब 65 वर्षीय झंडो बाई निवासी गांव महमड़ा के रूप में हुई है।
जबकि गांव दादू के भाखड़ा नहर से बरामद शव की पहचान करीब 60 वर्षीय छिरा बाई निवासी गांव सरपाली जिला मानसा और गांव कुरंगावाली के पास कमाल माइनर से बरामद करीब एक वर्षीय बच्चे की पहचान सहज दीप निवासी गांव महमड़ी के रूप में हुई है।
शादी समारोह में शिरकत करने गया था परिवार
जानकारी के अनुसार, रतिया क्षेत्र के गांव महमड़ा से 13 लोग पंजाब के जलालाबाद में शादी में शामिल होने गए थे। उन्होंने इसके लिए एक क्रूजर गाड़ी को किराए पर लिया था। जब शुक्रवार रात को परिवार वहां से लौट रहा था, तभी घनी धुंध के चलते सरदारेवाला के पास क्रूजर गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। जिसमें से 2 लोगों को बचा लिया गया। जबकि 12 लोग पानी में बह गए थे। Sirsa News
अपने परिवार की बाइकों व गाडिय़ों पर नहरों में कर रहे तलाश
भाखड़ा नहर में बहकर आए लोगों की तलाश में उनके परिवारिक सदस्य रात्रि से लगातार जुटे हुए है। वो बाइकों, कारों, जीपों आदि पर सवार होकर हरियाणा, पंजाब, आदि एरिया में भाखड़ा नहर, माइनरों आदि में लगातार तलाश कर रहे है।
कालांवाली थाना के अंतर्गत आने वाले एरिया से 7 शव बरामद किए गए है। जिन्हे रतिया पुलिस को सौंप दिया था और वो शवों को अपने साथ ले गए है।
– रामफल, थाना प्रभारी कालांवाली | Sirsa News
Sirsa Weather: दो हफ्ते और पड़ेगी जमकर ठंड! कोहरे से ट्रेन भी लेट!