Deoband: जीआरपी की अनदेखी से देवबंद रेलवे स्टेशन के बाहर ई रिक्शा चालक कर रहे मनमानी

Deoband News
Deoband News: जीआरपी की अनदेखी से देवबंद रेलवे स्टेशन के बाहर ई रिक्शा चालक कर रहे मनमानी

यात्रियों व नगर वासियों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी

  • सड़क जाम कर हर समय खड़ी रहती है दर्जनों ई रिक्शा

देवबंद (सच कहूँ न्यूज़)। Deoband Railway Station: जीआरपी पुलिस की अनदेखी के चलते रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे रोड़ पर लगे रहने वाला ई रिक्शाओं का जमावड़ा यात्रियों व राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है। सड़क पर खड़े ई रिक्शाओं के कारण कई मीटर की सड़क ने संकरी गली का रूप ले लिया है इसे लेकर आए दिन रिक्शा चालकों व राहगीरों में नोक झोंक होती है जिससे किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है। Deoband News

रेलवे स्टेशन के बाहर नगर की ओर आने वाले मार्ग पर रोजना सुबह से रात तक दर्जनों ई रिक्शा चालक सड़क जाम कर खड़े रहते है। जिससे स्टेशन से आने वाले यात्रियों, यात्रियो को लाने ले जाने वाले उनके परिचितों के वाहनों को वहां से निकलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। संत नगर कालोनी, गणेशपुरम कालोनी के निवासियों व श्री राम कृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज के हजारों छात्र छात्राएं भी इसी मार्ग से नगर की ओर आते है। सड़क से गुजरने की जगह न मिलने से वे भी रोजाना इस समस्या से जूझते है। Deoband News

दिन में कई बार ई रिक्शा साइड में करवाने को लेकर लोगों की रिक्शा चालकों से नोक झोंक होती रहती है। जीआरपी चौकी बराबर में होने के बावजूद पुलिस रिक्शा चालकों को मार्ग से नही हटाती जिससे राहगीरों व नगर वासियों में रोष व्याप्त है। जीआरपी चौकी प्रभारी तारिक वसीम ने बताया कि ई रिक्शाओं के कारण राहगीरों को परेशानी नही होने दी जाएगी। ई रिक्शा चालकों को हटवाया जाएगा यदि उन्होंने सड़क जाम किया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– Kairana Road Accident: नेशनल हाईवे पर पलटा गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक, जाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here