कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Overloaded Truck Overturned: परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते सड़कों पर दौड़ रहे गन्ने के ओवरलोड ट्रक हादसों को निमंत्रण दे रहे है। नेशनल हाइवे पर स्थित पानीपत बाईपास के निकट गन्ने से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक मार्ग पर जाम लगा रहा। हालांकि गनीमत रही कि ट्रक के पलटते वक्त कोई राहगीर अथवा वाहन उसकी चपेट में नही आया। Kairana
रविवार दोपहर करीब एक बजे गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक कैराना से बाईपास को होता हुआ शामली जा रहा था। ट्रक जैसे ही नेशनल हाइवे-709 एड़ी पर स्थित पानीपत बाईपास पर पहुंचा, तभी चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। चालक ने बामुश्किल ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क से गुजर रहा कोई राहगीर अथवा वाहन ट्रक की चपेट में नही आया। Kairana
सड़क पर गन्ने बिखरने से मार्ग पर जाम लग गया। करीब एक घंटे तक मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। बाद में गन्ने के ट्रक को सीधा कराकर मार्ग पर आवागमन सुचारू कराया गया। परिवहन विभाग की निष्क्रियता के चलते गन्ने के ओवरलोड ट्रक संचालकों के हौंसले बुलंदी पर है। एआरटीओ विभाग शायद किसी बड़े हादसे की बाट जोह रहा है।
यह भी पढ़ें:– Yamunanagar: यमुनानगर सीआईए ने लूट की योजना बनाते एमएम ग्रुप के 5 सदस्यों को पकड़ा