‘पक्षी है जीवन की शान, इनके बिना है धरती वीरान’

Kairana News
Kairana News: 'पक्षी है जीवन की शान, इनके बिना है धरती वीरान'

वन विभाग द्वारा मामौर झील पर आयोजित किया गया बर्ड फेस्टीवल व विश्व आद्र भूमि दिवस

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। World Wetlands Day: रविवार को जनपद के वन विभाग द्वारा मामौर झील के किनारे विश्व आद्र भूमि दिवस एवं बर्ड फेस्टीवल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी जयदेव सिंह मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जामिना एकेडमी कैराना एवं मामौर में स्थित मदरसे के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा ग्रामीणों एवं छात्र-छात्राओं को आद्रभूमि व पक्षियों के संरक्षण के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, शासन स्तर पर मामौर झील के संरक्षण को लेकर चल रही गतिविधियों को साझा किया। Kairana News

कार्यक्रम में उपस्थित पर्यावरणविद मुस्तकीम मल्लाह ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपने अनुभवों से अवगत कराया। उन्होंने उपस्थित लोगों को मामौर झील के इतिहास एवं आद्रभूमि के महत्व के बारे में बताया तथा झील को साफ-स्वच्छ रखने की अपील की। छात्र अहसान एवं छात्रा रुक्या मुस्तकीम ने गोष्ठी में आद्रभूमि एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए। Kairana News

कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं, ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा दूरबीन से पक्षियों को पहचानने के प्रयास किये गए, जिसमें डबलिंग डक, किंग फिशर, टटीरी, जलमुर्गी, स्वेमफेन, बगुला, गोगई, ब्लैक आइबिस इत्यादि शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय वनाधिकारी कैराना राजेश कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी ऊन कृष्णकांत चक्रवर्ती, वन दारोगा वंश मलिक व अशोक कुमार तथा प्रशिक्षु वन दारोगा कुमारी शताक्षी व रोहित, वन रक्षक विक्रांत ढाका, जोगिंद्र सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर मामौर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि साबिर अली, क्षेत्र पंचायत सदस्य इनाम अली, प्रधानाध्यापक अब्दुल कय्यूम आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Anil Vij: ऊर्जा मंत्री विज ने किया बिजली सेवा केंद्र पर औचक निरीक्षण, हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here