Yamunanagar: यमुनानगर सीआईए ने लूट की योजना बनाते एमएम ग्रुप के 5 सदस्यों को पकड़ा

Yamunanagar News
Yamunanagar News: यमुनानगर सीआईए ने लूट की योजना बनाते एमएम ग्रुप के 5 सदस्यों को पकड़ा

तीन अवैध पिस्तौल, 11 कारतूस तथा लोहे की पाइपें बरामद

यमुनानगर (सच कहूँ न्यूज)। Robbery Arrested: अपराध शाखा -1 की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए एमएम ग्रुप के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए है। जानकारी देते हुए सीआइए 1 इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल के मार्गदर्शन में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। उन्होंने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव गुगलो के पास हाईवे पर सुनसान जगह खेतों में एक बंद कमरे में बदमाश लूट की वारदात की फिराक में बैठे हैं। Yamunanagar News

इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर रमन, एएसआई संतोष, राजिंद्र सिंह, रणधीर सिंह, विमल,जगतार, मुकेश व सुशील की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की और वहां से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में जिनकी पहचान पंजाब के लुधियाना के ढिल्लों नगर निवासी बलजीत उर्फ पंजाबी उर्फ जट्ट, अंबाला के मुलाना के गांव सरदेडी निवासी विकेश सैनी, साढौरा निवासी गौतम उर्फ़ मट्टू, बराड़ा के गांव मिल्क शेखा निवासी गुरु अमन उर्फ मावी व बिलासपुर एरिया के नाबालिग के नाम से हुई। आरोपी हाईवे से किसी गाड़ी को लूट करने की फिराक में थे और कार लूटने के बाद अन्य स्थान पर जाकर वारदात को अंजाम देना था।

इंचार्ज केवल सिंह ने बताया कि आरोपी बलजीत पर पहले पंजाब में फायरिंग का केस दर्ज हैं और उससे अब एक पिस्टल, पांच जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। आरोपी विकेश सैनी पर पहले दो मामले दर्ज हैं। उससे अब एक पिस्टल व पांच जिंदा राउंड बरामद हुए हैं। बिलासपुर एरिया निवासी नाबालिग पर पहले दो मामले दर्ज हैं। 2024 में उसने डाकखाने में लूट भी की थी और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है, जिससे अब एक देसी कट्टा व एक जिंदा राउंड बरामद हुआ है। अरोपी गौतम से लोहे की पाईप व बैटरी बरामद हुई है। आरोपी गुरअमन से लोहे का पाईप बरामद हुआ है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी एमएम ग्रुप के सदस्य हैं और इस ग्रुप को खारवन निवासी मंजोत उर्फ मुन्ना चलाता है, जिसकी तलाश की जा रही है। Yamunanagar News

यह भी पढ़ें:– Anil Vij: ऊर्जा मंत्री विज ने किया बिजली सेवा केंद्र पर औचक निरीक्षण, हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here