बजट 2025 को लेकर सांसद नवीन जिंदल ने दिया बड़ा बयान

Kurukshetra
Kurukshetra बजट 2025 को लेकर सांसद नवीन जिंदल ने दिया बड़ा बयान

कुरुक्षेत्र। सांसद नवीन जिन्दल ने 2025 के बजट की सराहना करते हुए, इसे उद्योगों, किसानों और मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी बताया है। सांसद नवीन जिन्दल ने केंद्रीय बजट 2025 की सराहना करते हुए, इसे संतुलित और समावेशी बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों उद्योगों, मध्यम वर्ग, किसानों, एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम), और न्यूक्लियर एनर्जी क्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगा।

सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि इस बजट में उद्योगों व लघु उद्योगों (एमएसएमई) के विकास को बढ़ावा देने के लिए कई ठोस प्रावधान किए गए हैं। सरकार द्वारा उठाए गए कदम से न केवल उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि छोटे और मध्यम व्यापारियों को भी सहायता मिलेगी, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने किसानों को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना की और कहा कि कृषि क्षेत्र में यूरिया, डीएपी व अन्य फर्टिलाइजर की कमी को दूर करने, उत्पादन बढ़ाने वाले नवाचार, सिंचाई योजनाओं और सब्सिडी को लेकर उठाए गए कदम किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद करेंगे। इससे देश के ग्रामीण इलाकों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी।

सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि यह बजट देश के मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। मध्यम वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए इस बजट में कर संबंधी छूट से आम जनता को आर्थिक राहत मिलेगी। इस बजट से मध्यम वर्ग को मिलने वाली रियायतों के कारण, उद्योगों के उत्पादन की खपत के लिए भारत को विदेशों की तरफ नहीं देखना पड़ेगा।

पर्यावरण और ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने न्यूक्लियर एनर्जी के क्षेत्र में निवेश बढ़ाने का निर्णय लिया है। सांसद नवीन जिन्दल ने इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह देश को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा की दिशा में आगे ले जाने में सहायक होगा। सस्ती और टिकाऊ बिजली मिलने से देश का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित होगा।

सांसद नवीन जिन्दल ने कहा कि 2025 का बजट हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ लेकर आया है, और यह समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और सभी देशवासियों को इस संतुलित और भविष्य-दृष्टि वाले बजट के लिए बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here