मीरापुर।(सच कहूं /कोमल प्रजापति)पानीपत-खटीमा मार्ग पर ग्राम मुझेड़ा में सिंचाई विभाग के नाले को अवैध रूप से बंद कर उस पर कब्जा कर प्लॉटिंग कर दी गई थी। इस मामले की शिकायत मिलने पर उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार ने नायब तहसीलदार विपिन चौधरी, कानूनगो संजीव शर्मा और क्षेत्रीय लेखपाल ओमवीर के साथ मौके पर पहुंचकर जांच करवाई। जांच में पाया गया कि कुछ लोगों ने सिंचाई विभाग के नाले पर मिट्टी डालकर उसे समतल कर दिया था और वहां प्लॉटिंग का काम शुरू कर दिया था। प्रशासन ने अवैध निर्माण को तुरंत ध्वस्त करने का आदेश दिया और मौके पर बुलडोजर चलाकर कब्जा हटवा दिया।
उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने इस अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है और इस तरह के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि अवैध प्लॉटिंग के जरिए सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मुकल्लमपूरा और मीरापुर की अन्य सरकारी जमीनों को चिन्हित कर वहां से भी अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं।
प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि सरकारी संपत्तियों पर कोई भी व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा न कर सके। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय प्रशासन ने अवैध कब्जाधारकों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह के मामलों में दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक प्रावधान लागू किए जाएंगे। इसके साथ ही अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे किसी भी तरह के अवैध कब्जे या सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण की सूचना तुरंत प्रशासन को दें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके। प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस तरह के अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम जारी रहेगी, जिससे सरकारी जमीनों को सुरक्षित रखा जा सके।