Fire: पातड़ां में कपड़े की दुकान में लगी भयानक आग, डेरा श्रद्धालुओं ने बुझाई

Patiala News
Patran News: दुकान में लगी आग में से सामान को बाहर निकालते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार।

कई घंटों की मशक्त के बाद पाया आग पर काबू | Patiala News

  • दुकानदारों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का किया तहेदिल से धन्यवाद

पातड़ां (सच कहूँ/भूषण सिंगला)। Patran News: बीती रात नरवाना रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान में भयानक आग लगने का समाचार प्राप्त हुआ है। आग लगने से दुकानदार का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। चश्मदीदों के अनुसार आग ज्यादा तेज होने के चलते आग पर काबू पाना मुश्किल था परंतु कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस संबंधी जानकारी देते दुकान के मालिक ने बताया कि रोजाना की तरह वह कल शाम को दुकान बन्द कर घर चला गया, जिसके बाद रात को उसके पास किसी का फोन आया कि उसकी दुकान में आग लग गई है। Patiala News

इस संबंधी जब डेरा सच्चा सौदा केशाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों को पता चला तो उन्होंने तुरंत अपनी जान की परवाह न करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद दुकानदारों ने पूज्य गुरु जी व डेरा श्रद्धालुओं का तहेदिल से धन्यवाद करते कहा कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो और भी नुक्सान हो सकता था।

डेरा श्रद्धालुओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना पाया आग पर काबू: काऊंसलर

काऊंसलर भगवंत दयाल निक्का ने डेरा श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते कहा कि डेरा श्रद्धालुओं ने मौके पर पहुंचकर अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पाया है। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो काफी दुकानें आग की चपेट में आ सकती थीं। उन्होंने सरकार से भी अपील की कि शहर में फायर बिगे्रड का इंतजाम जल्दी किया जाए ताकि आने वाले समय में ऐसी और घटनाओं को घटने से रोका जा सके। Patiala News

फायर बिग्रेड की सुविधा न होने से हुआ लाखों का नुक्सान: रणवीर सिंह

नगर कौंसिल के प्रधान रणवीर सिंह ने कहा कि शहर में फायर बिगे्रड की सुविधा न होने के चलते लाखों का नुक्सान हो गया, लेकिन मैं धन्यवाद करता हूं डेरा श्रद्धालुओं का जिन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया और अन्य दुकानों को भी इस आग की चपेट में आने से बचा लिया। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Ratia Road Accident: शादी से लौट रहे लोगों की गाड़ी गिरी भाखड़ा में, 12 की मौत, धुंध से हुआ हादसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here