वर्ष-2024 में कैराना में स्थित विभिन्न न्यायालयों ने 613 मामलों में 873 आरोपियों को सुनाई गई सजा | Kairana News
- जिनमें हत्या के जघन्यतम अपराधों में शुमार एक मामले में फांसी व 24 अन्य को आजीवन कैद-ए-बामुशक्कत, पॉक्सो व महिला अपराधों से जुड़े विभिन्न मामलों में भी 17 आरोपी दिए गए दोषी करार
कैराना (सच कहूँ/संदीप इन्सां)। Kairana News: वर्ष-2024 में अपराधियों के प्रति कैराना में स्थित विभिन्न न्यायालयों का रुख काफी कठोर रहा है। वर्षभर में सभी न्यायालयों ने विभिन्न 613 मामलों से जुड़े 873 आरोपियों को कठोर सजा सुनाई है, जिनमें प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक परिवार हत्याकांड के आरोपी को फांसी व हत्या के 24 अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास भी शामिल है। Kairana News
जिला शासकीय अधिवक्ता(अपराध) संजय चौहान ने बताया कि विगत वर्ष-2024 में जनपद के सत्र न्यायालयों ने हत्या सरीखे जघन्य अपराधों में शामिल कुल 25 आरोपियों को दोषी करार दिया है, जिनमें से एक शामली के प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक व उसके परिवार के क्रूरतम हत्यारे हिमांशु सैनी को फांसी तथा हत्या के 24 अन्य आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा शामिल है। जनपद शामली में सत्र न्यायालय क्रियाशील होने के बाद किसी भी मामले में फांसी की यह पहली सजा है। पॉक्सो एक्ट के तहत कुल 12 आरोपियों को न्यायालय ने दोषी करार दिया है, जिनमें से एक को बीस वर्ष, पांच को 10-10 वर्ष तथा अन्य एक को सात वर्ष की कैद शामिल है। महिला अपराधों से जुड़े अपहरण व बलात्कार जैसे संगीन मामलों में कोर्ट ने तीन आरोपियों को दस-दस वर्ष तथा दो अन्य को 07 व 05 वर्ष की सजा से दंडित किया। Kairana News
इसके अलावा, गैंगस्टर एक्ट से जुड़े 20 मामलों में न्यायालय ने दोषियों को अलग-अलग अवधि की सजा सुनाई है। जनपद शामली में कुल चार सत्र न्यायालय क्रियाशील है। उपरोक्त सजाओं के अलावा भी सत्र न्यायालयों ने करीब 25 अभियुक्तों के लिए पांच-पांच वर्ष की कैद की सजा मुकर्रर की है। डीजीसी ने आगे बताया कि कैराना में स्थित विभिन्न न्यायालयों ने वर्ष-2024 में 613 विभिन्न मामलों में 873 आरोपियों को दोषी करार देते हुए कठोर कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई, जिसके चलते कैराना के न्यायालयों ने न्यायिक क्षेत्र में प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया है। इन मामलों में अभियोजन पक्ष की ओर से प्रभावी कार्यवाही की गई तथा मॉनिटरिंग सेल के प्रभारी निरीक्षक हरिराज का विशेष योगदान रहा। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Up Metro News: यूपी इस जिले में चीते की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 6 नए कॉरिडोर, जानें रूट