मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। NMFIC: हाल ही में नरसी मोनजी फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट सेल (NMFIC) ने प्रोजेक्ट उड़ान के लॉन्च इवेंट का आयोजन किया, यह इवेंट आने वाली 3 फरवरी 2025 को आयोजित होने जा रहे दुनिया के सबसे बड़े एकदिवसीय उद्यमिता विकास (entrepreneurship development) अभियान का हिस्सा है, यह बात इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताई। उन्होंने आगे बताया कि प्रोजेक्ट उड़ान कार्यक्रम न्यू मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड इंजीनियरिंग के स्मॉल सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ। अटल इन्क्यूबेशन सेंटर और सह-टाइटल पार्टनर क्रेडिला के सहयोग से इस पहल का उद्देश्य मुंबई के छात्रों में उद्यमशीलता कौशल को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर, अनिल सिंघवी उपस्थिति रहे, उन्होंने प्रोजेक्ट उड़ान का औपचारिक अनावरण किया। स्किल्सऑन के संस्थापक सिद्धांत गुप्ता द्वारा संचालित इस सत्र में श्री सिंघवी ने अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंट से लेकर बिज़नेस जर्नलिज्म में अग्रणी बनने की यात्रा साझा की।
उन्होंने भारत की आर्थिक संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए वित्तीयकरण, साइबर सुरक्षा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में प्रगति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सलाह दी कि छात्रों को या तो स्वयं का व्यवसाय शुरू करना चाहिए या रणनीतिक रूप से निवेश करना चाहिए। NMFIC
इसके बाद, “स्टार्टअप कल्चर का विकास” विषय पर एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई, जिसमें अरथा वेंचर फंड के प्रिंसिपल अविक अशर और क्रेडिला के रीजनल बिजनेस हेड सौरव दाश ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े सवालों का जवाब दिया और छात्रों को व्यावहारिक सलाह दी।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को आगे बताया कि 300 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को शानदार सफलता दिलाई। ‘प्रोजेक्ट उड़ान’ की यह भव्य शुरुआत युवा उद्यमियों को प्रेरित करने, नवाचार को प्रोत्साहित करने और सफलता की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ और मासिक पत्रिका ‘सच्ची शिक्षा’ इस आयोजन के मीडिया पार्टनर हैं।
यह भी पढ़ें:– लाला लाजपत राय कॉलेज में हुआ हुनर फेस्टिवल 2024 का भव्य आयोजन