कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से सुनी ग्रामीणो की समस्याऐं
मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Tehsil Aapke Dwar Karyakram: ग्राम जड़वड़ स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रशासनिक सेवाएँ उनके गाँव में ही उपलब्ध कराना था, ताकि उन्हें दूर तहसील कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी समस्याओं का समाधान त्वरित रूप से किया जा सके। Mirapur News
इस दौरान सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए, जिनमें आयुष्मान योजना, पेंशन योजना, खसरा-खतौनी, फार्मर रजिस्ट्री, मकान-घरौनी, विद्युत विभाग और अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़े स्टॉल शामिल थे। इन स्टॉलों पर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया, जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए 30-40 किलोमीटर दूर तहसील जाने की जरूरत पड़ती थी, जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को दूर करने के लिए तहसील आपके द्वार कार्यक्रम शुरू किया गया है, जो अब तक तहसील जानसठ के 40 गाँवों में आयोजित किया जा चुका है।
इस पहल के तहत आयुष्मान कार्ड, पेंशन, खतौनी, फार्मर रजिस्ट्री, घरौनी जैसी समस्याओं का समाधान मौके पर ही कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि तहसील परिवार हमेशा ग्रामीणों की सेवा के लिए तत्पर रहेगा। अच्छा कार्य करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित करने की भी घोषणा की गई। विवाद सुलझाने वाले नागरिकों, वैज्ञानिक खेती अपनाने वाले किसानों और समाज में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना और गाँवों में समरसता बनाए रखना है। कार्यक्रम की शुरुआत में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें विजेता टीम को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
इसके अलावा, तहसीलदार की उपस्थिति में कुछ प्रमुख भूमि विवादों का समाधान भी किया गया। अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी दी कि तहसील परिवार ने मीरापुर के रविंद्र मोहन शरण और अली जमीन जैदी के बीच भूमि विवाद तथा ग्राम कटिया निवासी विपिन और पंकज के बीच जमीनी विवाद को सफलतापूर्वक निपटाया। उन्होंने विवाद समाधान में सहयोग देने वाली टीम को बधाई दी और कहा कि इस पहल से ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के समापन पर उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया और प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया कि तहसील आपके द्वार कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेगा, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan IPS, RAS Transfers: 53 आईएएस और 113 आरएएस अधिकारी बदले